सरायकेला: सोमवार को अहले सुबह कांड्रा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. हादसा चौका- कांड्रा मार्ग पर रायपुर ग्राम के पास हुआ. जहां एक होटल के पास खड़े ट्रक में बाइकसवार दो युवकों ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मरने वाले दोनों युवक कांड्रा थाना अंतर्गत पालूबेड़ा ग्राम के निवासी थे. बताया जाता है कि दोनों युवक सालखन माझी और नागा टुडू सब्जी का कारोबार करते थे और सोमवार अहले सुबह दोनों सब्जी लाने बाइक से नीमडीह जा रहे थे. वहां से प्रतिदिन सब्जी लेकर वे रामचंद्रपुर में लगने वाले हाट बाजार में सब्जी का व्यापार करते थे. लेकिन सोमवार सुबह उनके लिए मौत बनकर आई. इधर दोनों की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. दोनों के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उनके आवास पर जुटे और परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. इधर सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.