सरायकेलाः जिले में एक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया है. सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा चाईबासा जाने वाले मार्ग पर कुड़ी के पास हुआ है. बाइकसवार ने हाइवा में टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ेंः बोकारो में सड़क दुर्घटनाः बिल्ली को बचाने में पलटी ऑटो, चार लोग घायल
बताया जा रहा है कि कुड़ी के समीप सड़क किनारे खड़े हाइवा में बाइकसवार ने पीछे से मार दी. जिससे बाइक पर सवार जीजा और साले की मौत हो गई. मृतकों की पहचान खरसावां बनाइकेला गांव निवासी भंज कुमार सोय 45 वर्ष और चक्रधरपुर मंडल साई निवासी सोहराय गागराई 55 वर्ष के रूप में हुई है. दोनों वर्तमान में आदित्यपुर में रहते थे.
घटना सोमवार रात की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भंज कुमार सोय के छोटे भाई के सास के अंतिम संस्कार में दोनों चाईबासा गए हुए थे. वापस आदित्यपुर लौटने के क्रम में कुड़ी गांव के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा से बाइक टकरा गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के पश्चात स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि सरायकेला खरसावां जिले में दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सड़क किनारे बड़े वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को लगाकर चले जाते हैं. रात के अंधेरे में सड़क किनारे वाहन नजर नहीं आता है. जिसके कारण तेज रफ्तार से आती बाइक या अन्य छोटे वाहन बड़े वाहनों से टकरा जाते हैं. जिसमें कई बार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. सड़क किनारे वाहन खड़े करने वाले चालक वाहनों पर पार्किंग लाइट भी नहीं जलाते हैं, जिसकी वजह से वह रात के अंधेरे में दिखाई नहीं पड़ते.