सरायकेला: जिले में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में नदी और तालाब में डूबने से युवक समेत एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीयों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन बढ़े जलस्तर के कारण दोनों की मौत हो गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पहली घटना, सरायकेला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत रायतारा गांव की है जहां राहुल महतो नाम के 14 वर्षीय युवक परिवार को बिना बताए बामनी नदी में नहाने गया था. इस दौरान नदी के तेज धारा में युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि मौके पर कुछ स्थानीय लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन नदी में बढ़े जलस्तर के कारण वह युवक को डूबने से नहीं बचा सका.
ये भी देखें- RIMS के यूरोलॉजी विभाग ने रचा नया कीर्तिमान, प्रोस्टेट में फैले कैंसर का किया सफल ऑपरेशन
वहीं, दूसरी घटना भी चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर गांव की है, जहां गांव के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से 45 वर्षीय रघु मांझी नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जाता है कि 45 वर्षीय व्यक्ति तालाब में नहाने गया था, जहां तालाब में अचानक अधिक गहरे स्थान पर जाने के कारण वह डूब गया. जिसके बाद तालाब से स्थानीय लोगों ने उसके शव को निकाला.
इधर, दोनों की डूबने से मौत के मामले को लेकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस इस घटना से संबंधित अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. इस घटना से मृतक युवक और व्यक्ति के परिजनों में शोक की लहर है.