ETV Bharat / state

सरायकेला: उम्रदराज लोगों के लिए दो दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, डीसी ने लिया जायजा

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 4:58 PM IST

सरायकेला में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 से 19 अप्रैल को दो दिवसीय विशेष कोरोना वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत की गई है. इममें 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. अभियान का जायजा लेने जिला उपायुक्त अरवा राजकमल जिला प्रशासन टीम के साथ कई बूथों पर पहुंचे और वैक्सीनेशन संबंधित जानकारियां प्राप्त की.

two day corona vaccination campaign launched in seraikela
सरायकेला: उम्रदराज लोगों के लिए दो दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, डीसी ने लिया जायजा

सरायकेला: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में 18 और 19 अप्रैल को दो दिवसीय विशेष कोरोना वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत की गई है. नगर निगम क्षेत्र के 23 स्थानों पर 2 दिनों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- संक्रमित क्षेत्रों से अब तक 5 स्पेशल ट्रेन पहुंची रांची रेल मंडल, 30 फीसदी यात्री कोरोना पॉजिटिव

देखें पूरी खबर

डीसी ने लिया जायजा

वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लेने जिला उपायुक्त अरवा राजकमल जिला प्रशासन टीम के साथ कई बूथों पर पहुंचे. उन्होंने वैक्सीनेशन संबंधित जानकारियां प्राप्त की. कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. प्रशासन की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 18 और 19 अप्रैल को नगर निगम क्षेत्र में दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. रविवार को निगम क्षेत्र के तकरीबन 23 स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. डीसी ने गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में एडीसी सुबोध कुमार, बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा, सीओ मनोज कुमार समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक कर टीकाकरण अभियान की समीक्षा की और सफल अभियान संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए.

माइक्रो और मिनी कंटेनमेंट जोन बनेंगे

कोरोना पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब संक्रमित लोगों के घरों को माइक्रो और मिनी कंटेनमेंट जोन के तौर पर चिन्हित करेगा. उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि वर्तमान में गम्हरिया प्रखंड में 40 से भी ज्यादा जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. यहां पूरे क्षेत्र को सील ना करके केवल संक्रमित शख्स के घर या कमरे को ही सील किया जा रहा है.

सरायकेला: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में 18 और 19 अप्रैल को दो दिवसीय विशेष कोरोना वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत की गई है. नगर निगम क्षेत्र के 23 स्थानों पर 2 दिनों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- संक्रमित क्षेत्रों से अब तक 5 स्पेशल ट्रेन पहुंची रांची रेल मंडल, 30 फीसदी यात्री कोरोना पॉजिटिव

देखें पूरी खबर

डीसी ने लिया जायजा

वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लेने जिला उपायुक्त अरवा राजकमल जिला प्रशासन टीम के साथ कई बूथों पर पहुंचे. उन्होंने वैक्सीनेशन संबंधित जानकारियां प्राप्त की. कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. प्रशासन की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 18 और 19 अप्रैल को नगर निगम क्षेत्र में दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. रविवार को निगम क्षेत्र के तकरीबन 23 स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. डीसी ने गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में एडीसी सुबोध कुमार, बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा, सीओ मनोज कुमार समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक कर टीकाकरण अभियान की समीक्षा की और सफल अभियान संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए.

माइक्रो और मिनी कंटेनमेंट जोन बनेंगे

कोरोना पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब संक्रमित लोगों के घरों को माइक्रो और मिनी कंटेनमेंट जोन के तौर पर चिन्हित करेगा. उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि वर्तमान में गम्हरिया प्रखंड में 40 से भी ज्यादा जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. यहां पूरे क्षेत्र को सील ना करके केवल संक्रमित शख्स के घर या कमरे को ही सील किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.