सरायकेला: जिले के खरसावां थाना अंतर्गत आमदा ओपी क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शुभम महतो और दीपक महतो फरार चल रहे थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटनाक्रम के अनुसार 11 अगस्त की रात आमदा ओपी अंतर्गत 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दोनों आरोपी दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें: पलामू: महिला ने तीन बच्चों के साथ तालाब में लगाई छलांग, दो मासूमों की मौत
इधर, पीड़िता के पिता द्वारा मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी गई थी. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर छापेमारी टीम का गठन किया और टीम द्वारा 16 अगस्त को अभियुक्त विशाल महतो और दीपक महतो को कुचाई और खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पोटोबेड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया. इस घटना के बाद फरार आरोपियों को पुलिस ने 4 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. इधर, पुलिस द्वारा पीड़िता के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा राशि दिए जाने संबंधित प्रक्रिया प्रस्ताव भेजा गया है.