सरायकेला: भारतीय वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट रहे एनआईटी कॉलेज के पूर्व छात्र सुनीत मोहंती की याद में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन सरायकेला के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित किया गया.
मोंटी क्विज का आयोजन
इस साल जून महीने में वायु सेना के प्लेन क्रैश में अपनी जान गवाने वाले एयर फोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुनीत मोहंती को एनआईटी कॉलेज में श्रद्धांजलि प्रदान करने के उद्देश्य से मोंटी क्विज का आयोजन किया गया. वे एनआईटी कॉलेज में साल 2008 बैच के छात्र थे. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर एनआईटी के अलावा शहर के अन्य शैक्षणिक और तकनीकी संस्थानों के छात्रों ने भी हिस्सा लिया.
इस मौके पर स्वर्गीय सुनीत मोहंती के कॉलेज बैचमेट और एनआईटी के पूर्व छात्र वैभव कुमार ने सुनीत के स्मृति में बनाए गए वीडियो को प्रदर्शित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने बताया कि सुनीत मोहंती साल 2008 बैच के सबसे तेज-तरार छात्रों में से एक थे. इस दौरान वायु सेना के अधिकारियों ने भी उनके कार्यों की सराहना की.
जन्मदिन पर क्विज प्रतियोगिता
फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वर्गीय सुनीत मोहंती की क्विज प्रतियोगिता में काफी रुचि थी और उन्होंने एनआईटी कॉलेज में डिग्री हासिल करने के दौरान दर्जनों क्विज प्रतियोगिता में शामिल होते हुए जीत का खिताब अपने नाम किया था. इसी उद्देश्य से संस्थान और इनके बैचमेट छात्रों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से उनके जन्मदिन पर मोंटी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें-पुलिस स्मरण दिवस के अवसर पर याद किए गए शहीद जवान, नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि
विजेताओं को किया गया सम्मानित
इस क्विज प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि के रूप में प्रथम विजेता को 35 हजार, उप विजेता को 15 हजार, तीसरे विजेता को 10 हजार से सम्मानित किया गया, जबकि प्रतियोगिता में शामिल होने आए सभी प्रतिभागियों को दो-दो हजार के सांत्वना पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया.