ETV Bharat / state

कोरोना काल में पुलिस की ड्यूटी है बड़ी चुनौती, अपराध नियंत्रण के साथ-साथ संक्रमण रोकथाम का है अतिरिक्त भार - सरायकेला में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

सरायकेला में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अपराध की घटनाएं भी जिले में बढ़ गई हैं. आए दिन कई तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं. इसे लेकर पुलिस अपनी डयूटी में जुटे हैं. पुलिसकर्मियों पर अपराध नियंत्रण के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के रोकथाम का भी भार है.

tough challenge for police to do the duty during corona
पुलिस
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 1:17 PM IST

सरायकेला: कोरोना संक्रमण का खतरा जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या में इजाफा होने के साथ-साथ संक्रमण रोकथाम अब एक चुनौती के रूप में सामने आ रही है. वहीं, वर्तमान कोविड-19 के दौर में पुलिस के लिए भी यह सदी की सबसे बड़ी त्रासदी और चुनौती बनकर उभर रही है.

देखें पूरी खबर

लगातार पुलिसकर्मी हो रहे संक्रमित

कोरोना के इस दौर में पुलिसकर्मी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में राज्य समेत जिला पुलिस के लिए भी सदी की सबसे बड़ी चुनौती कोरोना के साथ-साथ अपराध नियंत्रण भी है. अब तक जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित सैकड़ों पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं और कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. ठीक होने वाले पुलिसकर्मियों को 15 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जबकि बाहर स्थानों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को भी क्वॉरेंटाइन कर सारे नियमों का पालन किया जा रहा है. ऐसे में जिला पुलिस को पुलिसिंग में अब दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.

कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अपराध में भी इजाफा

कोरोना संक्रमण काल में अपराध में भी इजाफा हुआ है. बावजूद इसके पुलिसकर्मी लगातार आपराधिक घटना और मामलों का भी उद्भेदन कर रही है. कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह भी मानते हैं कि सदी कि यह बड़ी चुनौती पुलिसकर्मियों के सामने है. उन्होंने बताया कि संक्रमित पुलिस जवान इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन हो रहे हैं, तो वही संक्रमण रोकथाम में दिन-रात पुलिसकर्मी लगे हुए हैं. निश्चित तौर पर पुलिसकर्मियों की एक बड़ी संख्या संक्रमण रोकने और खुद संक्रमित होने के बाद बचाव में लगी है. ऐसे में पुलिस कई प्रकार के समस्याओं का भी सामना कर रही है. बावजूद इसके पुलिसिंग में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही.

ये भी देखें- रांची: वित्त मंत्री ने किया दावा, कहा- 15 अगस्त को लॉन्च होगी मुख्यमंत्री श्रमिक योजना

कोल्हान डीआईजी ने दावा किया है कि जिस रफ्तार से संक्रमण के इस काल में आपराधिक मामले बढ़े हैं, ठीक उसी रफ्तार में पुलिस ने सक्रियता के चलते अपराध के डिटेक्शन पर बेहतर काम किया गया है.

सरायकेला: कोरोना संक्रमण का खतरा जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या में इजाफा होने के साथ-साथ संक्रमण रोकथाम अब एक चुनौती के रूप में सामने आ रही है. वहीं, वर्तमान कोविड-19 के दौर में पुलिस के लिए भी यह सदी की सबसे बड़ी त्रासदी और चुनौती बनकर उभर रही है.

देखें पूरी खबर

लगातार पुलिसकर्मी हो रहे संक्रमित

कोरोना के इस दौर में पुलिसकर्मी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में राज्य समेत जिला पुलिस के लिए भी सदी की सबसे बड़ी चुनौती कोरोना के साथ-साथ अपराध नियंत्रण भी है. अब तक जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित सैकड़ों पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं और कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. ठीक होने वाले पुलिसकर्मियों को 15 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जबकि बाहर स्थानों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को भी क्वॉरेंटाइन कर सारे नियमों का पालन किया जा रहा है. ऐसे में जिला पुलिस को पुलिसिंग में अब दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.

कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अपराध में भी इजाफा

कोरोना संक्रमण काल में अपराध में भी इजाफा हुआ है. बावजूद इसके पुलिसकर्मी लगातार आपराधिक घटना और मामलों का भी उद्भेदन कर रही है. कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह भी मानते हैं कि सदी कि यह बड़ी चुनौती पुलिसकर्मियों के सामने है. उन्होंने बताया कि संक्रमित पुलिस जवान इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन हो रहे हैं, तो वही संक्रमण रोकथाम में दिन-रात पुलिसकर्मी लगे हुए हैं. निश्चित तौर पर पुलिसकर्मियों की एक बड़ी संख्या संक्रमण रोकने और खुद संक्रमित होने के बाद बचाव में लगी है. ऐसे में पुलिस कई प्रकार के समस्याओं का भी सामना कर रही है. बावजूद इसके पुलिसिंग में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही.

ये भी देखें- रांची: वित्त मंत्री ने किया दावा, कहा- 15 अगस्त को लॉन्च होगी मुख्यमंत्री श्रमिक योजना

कोल्हान डीआईजी ने दावा किया है कि जिस रफ्तार से संक्रमण के इस काल में आपराधिक मामले बढ़े हैं, ठीक उसी रफ्तार में पुलिस ने सक्रियता के चलते अपराध के डिटेक्शन पर बेहतर काम किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.