सरायकेल: चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को देर रात मांगूडीह गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस सड़क दुर्घटना में दो बच्चे समेत कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
घटना के बारे में बताया जाता है कि बीते देर रात तकरीबन 15 लोग टाटा मैजिक गाड़ी से पेंड्रशाली में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद वापस आदित्यपुर के मिरुडीह गांव लौट रहे थे. इसी दौरान मुख्य सड़क पर खड़े ट्रक से मैजिक वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गई. कहा जा रहा है कि चालक के नींद में होने के कारण ये घटना घटी.
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया जबकि इस सड़क दुर्घटना में मृत 3 लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि अन्य घायलों का इलाज सरायकेला सदर अस्पताल में चल रहा है.