ETV Bharat / state

सरायकेला में अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - Police recovered bike in Seraikela

सरायकेला पुलिस ने अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चुराई गई तकरीबन 12 मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस की गिरफ्त में आए स्क्रैप यार्ड का संचालक नवनीत तिवारी, गिरोह का सरगना मोहम्मद सद्दाम समेत 3 लोग हैं.

Three people arrested in Seraikela
सरायकेला में तीन लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:11 AM IST

सरायकेला: जिला पुलिस ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्क्रैप यार्ड में चल रही चोरी की मोटरसाइकिल कटिंग के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में स्क्रैप यार्ड के संचालक समेत अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चुराई गई तकरीबन 12 मोटरसाइकिल बरामद की है.

ये भी पढ़ें: नगर परिषद ने दिया होता ध्यान, तो पीएम आवास के लाभुकों का हो जाता कल्याण

मामले का उद्भेदन करते हुए चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने बताया कि सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान के दौरान रविवार को कपाली ओपी अंतर्गत कमारगोंडा बैरियर के पास चेकिंग के दौरान चोरी के एक मोटरसाइकिल के साथ गिरोह के सरगना को पकड़ा गया था. इसके बाद अनुसंधान में पता चला कि मोटरसाइकिल पश्चिम बंगाल से चोरी की गई है. जिस पर झारखंड का फर्जी नंबर लगाकर आरोपी घूम रहे थे.

इधर, पुलिस द्वारा आरोपियों से सख्ती से पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि इनके द्वारा कपाली थाना क्षेत्र से इस मोटरसाइकिल की चोरी की गई है. गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस को अनुसंधान में इस बात का पता चला कि इस गिरोह में शामिल सरगना मोहम्मद सद्दाम और आमिर चुराई गई मोटरसाइकिल को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के स्क्रैप यार्ड संचालक नवनीत तिवारी को बेचा करते हैं. इसके बाद पुलिस ने स्क्रैप यार्ड में छापेमारी करते हुए 12 मोटरसाइकिल बरामद की है. इसके साथ ही यार्ड के संचालक नवनीत तिवारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी अभियान में चांडिल कपाली समेत आदित्यपुर पुलिस भी शामिल थी.

सरायकेला: जिला पुलिस ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्क्रैप यार्ड में चल रही चोरी की मोटरसाइकिल कटिंग के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में स्क्रैप यार्ड के संचालक समेत अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चुराई गई तकरीबन 12 मोटरसाइकिल बरामद की है.

ये भी पढ़ें: नगर परिषद ने दिया होता ध्यान, तो पीएम आवास के लाभुकों का हो जाता कल्याण

मामले का उद्भेदन करते हुए चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने बताया कि सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान के दौरान रविवार को कपाली ओपी अंतर्गत कमारगोंडा बैरियर के पास चेकिंग के दौरान चोरी के एक मोटरसाइकिल के साथ गिरोह के सरगना को पकड़ा गया था. इसके बाद अनुसंधान में पता चला कि मोटरसाइकिल पश्चिम बंगाल से चोरी की गई है. जिस पर झारखंड का फर्जी नंबर लगाकर आरोपी घूम रहे थे.

इधर, पुलिस द्वारा आरोपियों से सख्ती से पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि इनके द्वारा कपाली थाना क्षेत्र से इस मोटरसाइकिल की चोरी की गई है. गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस को अनुसंधान में इस बात का पता चला कि इस गिरोह में शामिल सरगना मोहम्मद सद्दाम और आमिर चुराई गई मोटरसाइकिल को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के स्क्रैप यार्ड संचालक नवनीत तिवारी को बेचा करते हैं. इसके बाद पुलिस ने स्क्रैप यार्ड में छापेमारी करते हुए 12 मोटरसाइकिल बरामद की है. इसके साथ ही यार्ड के संचालक नवनीत तिवारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी अभियान में चांडिल कपाली समेत आदित्यपुर पुलिस भी शामिल थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.