सरायकेला: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण काल में चोर लगातार बंद घरों को टारगेट कर रहे हैं और बड़े ही आसानी से चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी का है, जहां केंदाडीह स्थित एक स्कूल के कैंपस समेत दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया है.
स्कूल कैंपस में दो घर हैं
कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत केंदाडीह स्थित आबिद इंग्लिश स्कूल के कैंपस में बीते रात चोरों ने सेंधमारी करते हुए दो घरों के ताले को तोड़ घर में रखे नगदी समेत अन्य सामानों को चुरा ले गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार आबिद इंग्लिश स्कूल के कैंपस में चोरों ने देर रात दस्तक दी और बंद पड़े स्कूल के ऑफिस समेत स्कूल कैंपस में स्थित गार्ड अकबर अली के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा कैंपस में ही स्थित एक अन्य घर में भी चोरों ने दबिश देते हुए वहां से भी कीमती सामानों की चोरी कर ली. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल आमीर राजा ने बताया कि इनके स्कूल कैंपस में दो घर हैं, जिसमें एक गार्ड और एक कर्मचारी रहता है. इधर मंगलवार देर रात गार्ड अपने निजी काम से घर से बाहर गया था. बुधवार सुबह आने पर उसने पाया कि स्कूल के ऑफिस का ताला टूटा हुआ है और ऑफिस के कई सामान गायब हैं. इसके अलावा गार्ड अकबर अली ने अपने भी कमरे का दरवाजा और ताला टूटा पाया चोरों ने यहां से अलमारी में रखे नगद, समेत एलसीडी टीवी, सिलाई मशीन साइकिल, राशन सामग्री समेत अन्य सामानों को चुरा लिया.
और पढ़ें- जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन पहुंचे दिल्ली, गुरुग्राम के मेदांता में होगा इलाज
पहले भी हो चुकी है चोरी
इधर, घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल आमीर राजा ने कपाली पुलिस को चोरी से संबंधित जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी मौका परस्त चोरों ने यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसका उद्भेदन आज तक पुलिस नहीं कर सकी. इन्होंने पुलिस प्रशासन के समक्ष गुहार लगाई है कि चुराए गए सामानों को बरामद करने में इनकी सहायता करें.