सरायेकला: झारखंड हाईकोर्ट की तरफ से नियोजन नीति-2016 को असंवैधानिक करार देते हुए शेड्यूल एरिया में हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है. रद्द किये जाने से आक्रोशित शिक्षकों द्वारा सरायकेला-खरसावां जिले के काशी साहू कॉलेज में शिक्षकों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुई.
सरायकेला जिले में बहाल 219 शिक्षकों ने झारखंड हाई कोर्ट के निर्णय को गलत बताते हुये फिर से विचार करने की अपील की है. झारखंड हाई कोर्ट ने नियोजन नीति-2016 को असंवैधानिक और शेड्यूल एरिया में हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द कर दिया है. वहीं इस मामले पर सरायकेला में 219 शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड सरकार और हाई कोर्ट के फैसले पर फिर से विचार को लेकर काशी साहू कॉलेज में शिक्षक-शिक्षिकाएं एकत्रित होकर विरोध रद्द करने के विरोध में प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन समाप्त, दो साल का अनुबंध बढ़ा, सैलरी भी बढ़ेगी
सरकार और हाई कोर्ट से फैसला पर फिर विचार करने को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं की तरफ से अपील की गई है. सरायकेला के 219 शिक्षक-शिक्षिकाओं के सामने रोजी रोजगार रोटी के संकट उत्पन्न होगी है. बताया जाता है कि कई शिक्षक-शिक्षिकाएं है जो केंद्रीय विद्यालय की नौकरी छोड़कर शिक्षक की नौकरी की है. सभी प्रक्रिया को पूरी करते हुए शिक्षक पद पर नियुक्ति की गई है. ऐसे में नौकरी जाने पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के सामने बच्चों के पढ़ाई-लिखाई और भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है.