सरायकेला: एनआईटी जमशेदपुर के 12वें दीक्षांत समारोह (NIT Jamshedpur 12th Convocation) में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन (Tata Steel MD TV Narendran) शामिल होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसबी ग्रुप के चेयरमैन आरके बेहरा भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- NIT जमशेदपुर में अक्टूबर तक 100% प्लेसमेंट संभव, 5 स्टूडेंट्स को आस्ट्रेलिया की कंपनी ने दिया 80 लाख पैकेज का ऑफर
दीक्षांत समारोह के संबंध में जानकारी देते हुए एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर केके शुक्ला (NIT Director Prof KK Shukla) ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 1037 छात्रों के बीच डिग्रियां बांटी जाएंगी. जिनमें अंडर ग्रेजुएट के 643, पोस्ट ग्रेजुएट के 366 और पीएचडी के कुल 28 छात्र शामिल हैं. दीक्षांत समारोह में कुल 671 छात्रों के शामिल होने की सहमति मिल गई है. निदेशक केके शुक्ला के कार्यकाल में यह छठा दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है, जबकि संस्थान का यह 12वां वार्षिक दीक्षांत समारोह है.
उन्होंने बताया कि संस्थान में वर्तमान समय में 35 विषयों पर छात्र रिसर्च कर रहे हैं, जिसकी कुल लागत 560 लाख रुपए है. जो विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्पॉन्सर्ड हैं. प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक केके शुक्ला के साथ रजिस्ट्रार कर्नल एनके राय, प्रोफेसर अमरेश कुमार, प्रोफेसर एम हसन मौजूद रहे.