सरायकेलाः आम आदमी पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रेम कुमार को सरायकेला- खरसावां पुलिस ने 21 लाख रुपए नगद के साथ हिरासत में ले लिया है. प्रेम कुमार अपने एक सहयोगी के साथ सरायकेला कोर्ट परिसर के अंदर घुस रहे थे. कोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने चेकिंग के दौरान उन्हें हिरासत में लिया.
मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई
सरायकेला कोर्ट परिसर में मौजूद अधिकारियों ने इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी. जहां प्रेम कुमार के साथ पूछताछ की जा रही है. वहीं, सरायकेला पुलिस ने पूरे मामले की सूचना जमशेदपुर आयकर विभाग को दे दी है. इधर आयकर विभाग की टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इतना बड़ा रकम आखिर प्रेम कुमार कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे. हालांकि बताया जा रहा है कि प्रेम कुमार किसी जमीन की खरीद बिक्री के लिए यह रकम लेकर जा रहे थे. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- नीतीश के मूलमंत्र पर झारखंड में चुनाव लड़ेगा जेडीयू: सालखन मुर्मू
प्रेम कुमार का है होटल का कारोबार
गौरतलब है कि प्रेम कुमार एक उद्यमी है और इनका होटल का भी कारोबार है. जबकि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में शालीमार आईटीआई के ये मालिक भी हैं. हालांकि सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट दिलाने के नाम पर यह पैसा लिया गया है. फिलहाल पुलिस और आयकर विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है. उसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर इतनी बड़ी रकम कहां से और कैसे आई.