सरायकेला: कोविड-19 के कारण उत्पन्न समस्याओं की विभीषिका से समस्त विश्व आज भी जूझ रहा है. कोविड -19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से अचानक लगाए गए लॉकडाउन के कारण लाखों मजदूर अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर के राज्यों में फंस गए. ऐसे में अभिनेता सोनू सूद ने मजदूरों की काफी मदद की.
लॉकडाउन में फंसे मजदूर अपने प्रदेश, अपने गांव वापस लौटना चाहते थे, लेकिन कोई यातायात का साधन नहीं मिल रहा था. इस दौरान कई पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े थे. इस विकट स्थिति के बीच उनके हमदर्द बनकर आए बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता सोनू सूद, जिन्होंने कई बसों का प्रबंध कर के हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की. उनके इस प्रयास को सभी ने खूब सराहा.
ये भी पढ़ें: खेल खेल में बच्चा हुआ गायब, मामा पर अगवा करने का आरोप
सोनू सूद के काम को देखते हुए श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन की सहायक प्राध्यापिका और कवयित्री रचना रश्मि ने एक कविता लिखी, जिसे कॉलेज के वरीय सलाहकार कौशिक मिश्र ने वीडियो के रूप में यूट्यूब पर डाला था. इस कविता में मजदूरों के दर्द और पीड़ा को गहराई के साथ प्रस्तुत किया गया है. इस कविता को अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर काफी सराहना की है. सोनू सूद ने बिहार-झारखंड के लोगों को प्रणाम करते हुए सभी के प्रति अपना प्यार और आभार जताया है.