सरायकेला: जिले में बड़ाबांबो-कुचाई मुख्य मार्ग पर सोनापोस गांव के पास एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया. इस दुर्घटना में छोटाबांबो गांव के कार्तिक महतो के पूत्र नरसिम्हा महतो की मौत हो गई. जबकि बाइक पर बैठे छोटा बांबो गांव के ही एक युवक मिहीर महतो का पैर टूट गया.
आमदा ओपी क्षेत्र के छोटाबांबो गांव के नरसिम्हा महतो और मिहिर महतो रविवार को दोपहर करीब दो बजे एक बाइक पर सवार होकर बड़ाबांबो से कुचाई की ओर जा रहे थे. इस दौरान सोनापोस गांव के पास बीच सड़क पर अचानक कुछ मवेशी आ गए.
ये भी पढ़ें: दुमका उपचुनाव को लेकर JMM ने चुनाव आयोग को दिए सुझाव, कहा- 5 जुलाई से पहले हो चुनाव
इन मवेशियों को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से टकरा गई. इसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना करीब तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है. दुर्घटना की जानकारी पुलिस को शाम सात बजे मिली. घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोगों ने गंभीर रुप से घायल नरसिम्हा महतो को इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर इस सड़क दुर्घटना में घायल मिहीर महतो का खरसावां के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. नरसिम्हा महतो के पिता कार्तिक महतो ने बताया कि नरसिम्हा सेना में कार्यरत था. नरसिम्हा की पोस्टिंग लद्दाख में थी. विगत पांच जून को वह अपने गांव लौटा था. रविवार को वह अपने ममेरा भाई के शादी का कार्ड बांटने के लिए कुचाई के किसी गांव में जा रहा था. इस दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.