ETV Bharat / state

Crime News Seraikela: नक्सल प्रभावित चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान पुलिस को मिली सफलता, 450 ग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

नक्सल प्रभावित चांडिल क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान चौका थाना पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी के क्रम में पुलिस ने अफीम बरामद कर लिया है.

Opium Smuggling In Seraikela
Opium Smuggler Arrested In Seraikela
author img

By

Published : May 9, 2023, 4:48 PM IST

सरायकेला-खरसावां: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका पुलिस ने नक्सल प्रभावित मुटुदा गांव में सर्च अभियान के दौरान एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. चौका पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शख्स मोटरसाइकिल से अफीम तस्करी कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली.

ये भी पढे़ं-Seraikela News: हरियाणा पुलिस की कार्रवाई, अफीम बेचने के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार

चौका पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में मिली सफलताः इस संबंध में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चौका पुलिस और सीआरपीएफ 133 बटालियन द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने नक्सल प्रभावित मुटुदा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को भागते देखा. जिसके बाद पुलिस कर्मियों और सुरक्षा बलों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.

मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छुपा कर रखा था अफीमः शख्स को पकड़ कर पुलिस ने तलाशी ली. इस क्रम में व्यक्ति के मोटरसाइकिल सीट के नीचे से 450 ग्राम अफीम बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति मुटुदा गांव निवासी मंगल मुंडा है. पुलिस ने शख्स के पास से एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल (नंबर-JHO5Y 3428) भी जब्त की है.

गिरफ्तार व्यक्ति कई दिनों से कर रहा था अफीम की तस्करी: पुलिस अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मुटुदा गांव निवासी आरोपी मंगल मुंडा कई दिनों से अफीम की तस्करी कर रहा था. वह एनएच-33 समेत आसपास के क्षेत्र में अफीम की बिक्री करता था. सर्च अभियान में 133 सीआरपीएफ बटालियन के अलावा चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप और समिति सशस्त्र बल शामिल थे.

सरायकेला-खरसावां: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका पुलिस ने नक्सल प्रभावित मुटुदा गांव में सर्च अभियान के दौरान एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. चौका पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शख्स मोटरसाइकिल से अफीम तस्करी कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली.

ये भी पढे़ं-Seraikela News: हरियाणा पुलिस की कार्रवाई, अफीम बेचने के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार

चौका पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में मिली सफलताः इस संबंध में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चौका पुलिस और सीआरपीएफ 133 बटालियन द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने नक्सल प्रभावित मुटुदा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को भागते देखा. जिसके बाद पुलिस कर्मियों और सुरक्षा बलों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.

मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छुपा कर रखा था अफीमः शख्स को पकड़ कर पुलिस ने तलाशी ली. इस क्रम में व्यक्ति के मोटरसाइकिल सीट के नीचे से 450 ग्राम अफीम बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति मुटुदा गांव निवासी मंगल मुंडा है. पुलिस ने शख्स के पास से एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल (नंबर-JHO5Y 3428) भी जब्त की है.

गिरफ्तार व्यक्ति कई दिनों से कर रहा था अफीम की तस्करी: पुलिस अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मुटुदा गांव निवासी आरोपी मंगल मुंडा कई दिनों से अफीम की तस्करी कर रहा था. वह एनएच-33 समेत आसपास के क्षेत्र में अफीम की बिक्री करता था. सर्च अभियान में 133 सीआरपीएफ बटालियन के अलावा चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप और समिति सशस्त्र बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.