सरायकेला: झारखंड में शनिवार से विधानसभा चुनाव शुरू हो गए हैं. 5 चरणों में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को सरायकेला जिले के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक साधु चरण महतो के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: ओवैसी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- कांग्रेस और जेएमएम के कारण जीत दर्ज करती है बीजेपी
सरकार की योजनाओं का किया जिक्र
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्य में डबल इंजन की सरकार होने और विकास योजनाओं को आम लोगों के समक्ष रखते हुए एक बार फिर से राज्य में बीजेपी की सरकार को बहुमत देने की अपील की. स्मृति ईरानी ने कहा कि झारखंड राज्य में महिला सशक्तिकरण को लेकर बीजेपी सरकार लगातार कृत संकल्पित है, जिसके तहत कई लाभकारी योजना चलाई जा रही है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया.