सरायकेलाः जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दी बेड़ा टोल के पास ट्रक पार्किंग स्थल पर चालकों के लिए बनाए गए शौचालय से एक नर कंकाल बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांड्रा गिद्दी बेड़ा टोल के पास ट्रक पार्किंग स्थल के पास ट्रक ड्राइवरों के लिए शौचालय बनाया गया था. जो पिछले चार महीने से बंद पड़ा है. बुधवार को स्थानीय लोगों ने देखा कि बंद पड़े शौचालय में कंकाल पड़ा हुआ है. इसके बाद लोगों की भीड़ वहां जुट गई. लोगों ने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी. बताते चलें कि इस शौचालय का प्रयोग विगत चार महीने से नहीं किया जा रहा था. इस कारण किसी को इस बात की भनक तक नहीं थी.
ये भी पढे़ं-Murder In Seraikela: दांत में फंसा भुंजा नहीं निकाला तो भतीजे ने कर दी चाची की हत्या
कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटीः मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था. बड़ी मशक्कत से शौचालय का दरवाजा खोला गया. दरवाजा खुलते ही लोगों की नजर कंकाल पर पड़ी. जिसके बाद लोग सहम गए. वहीं शौचालय के अंदर से कंकाल के साथ कपड़े भी बरामद हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि चार महीने पूर्व शव के सड़-गल जाने के चलते यह स्थिति हुई है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने कांड्रा पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अनुसंधान में जुट गई है.
कंकाल की पहचान नहीं, मजिस्ट्रेट को सौंपा गया जांच का जिम्मा: बंद शौचालय से मिले नर कंकाल के कपड़े और टोपी से पुलिस ने अनुमान लगाया है यह कंकाल पुरूष का है. पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि नर कंकाल को जब्त कर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगे मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जांच और कार्रवाई की जाएगी.