ETV Bharat / state

Crime News Seraikela: प्लांट से स्क्रैप मेटेरियल की चोरी कर भाग रहे छह चोर गिरफ्तार, दो पिकअप भी जब्त - प्लांट से लोहे के केबल चुराए

छह शातिर चोर सरायकेला पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. सभी आरोपी एक बंद पड़े प्लांट से स्क्रैप मेटेरियल की चोरी कर पिकअप से जा रहे थे. इस दौरान पुलिस की गश्ती टीम ने शक होने पर आरोपियों से पूछताछ की. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-June-2023/jh-ser-02-chor-giraftar-jh10027_03062023195927_0306f_1685802567_722.jpg
Six Accused Arrested For Stealing Scrap Material
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 1:20 PM IST

सरायकेला: पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खरसावां स्थित बंद पड़े अभिजीत प्लांट से चोरी कर स्क्रैप ले कर भाग रहे छह चोरों को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चुराए गए स्क्रैप और तार बरामद किए हैं. इस संबंध में सरायकेला थाना में प्रेस वार्ता कर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-एचडीएफसी बैंक एटीएम में चोरी का प्रयास, तीन चोरों को पुलिस ने दबोचा

स्कूल के पास पकड़ा गया स्क्रैप लदा दो पिकअपः थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि दो जून की रात सरायकेला थाना पुलिस की गश्ती दल रात्रि गश्त पर थी. इसी दौरान रविवार अहले सुबह पांच बजे गुट्टूसाईं विद्यालय के पास दो पिकअप वैन में कुछ लोगों को सवार देखा. पुलिस गश्ती दल जब पिकअप पर सवार लोगों से पूछताछ शुरू की तो सभी लोग अलग-अलग जवाब देने लगे.

मौके से छह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारः अलग-अलग जवाब देने पर पुलिस का शक गहरा गया. जिसके बाद पुलिस गश्ती टीम ने दोनों पिकअप वैन (JHO6L 4380,JH05DE 0879) की जांच की. जांच के दौरान दोनों पिकअप वाहनों में स्क्रैप के केबल लदे पाए गए. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

चोरों ने बंद पड़े अभिजीत प्लांट से लोहे के केबल की चोरी की थीः आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सभी छह शातिर चोरों ने खरसावां स्थित अभिजीत प्लांट से लोहे के केबल चुराए हैं. पुलिस के गिरफ्त में आए इन शातिर चोरों में मुख्य रूप से गुलाम वारिस, नौशाद अंसारी, मोहम्मद जलाल, अब्दुल रियाज, मोहम्मद एजाज, काजी खैरुल शामिल है.

लंबे अरसे से हो रही है बंद अभिजीत प्लांट में चोरीः खरसावां स्थित बंद अभिजीत प्लांट चोरों के लिए चारागाह साबित होता आया है. लंबे समय से यहां बंद प्लांट से स्क्रैप आदि की चोरी होती रही है. कई एक मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. बावजूद इसके अक्सर यहां चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. गौरतलब है कि बंद पड़े प्लांट से अब तक लाखों की संपत्ति चोरी हो चुकी है.

सरायकेला: पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खरसावां स्थित बंद पड़े अभिजीत प्लांट से चोरी कर स्क्रैप ले कर भाग रहे छह चोरों को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चुराए गए स्क्रैप और तार बरामद किए हैं. इस संबंध में सरायकेला थाना में प्रेस वार्ता कर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-एचडीएफसी बैंक एटीएम में चोरी का प्रयास, तीन चोरों को पुलिस ने दबोचा

स्कूल के पास पकड़ा गया स्क्रैप लदा दो पिकअपः थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि दो जून की रात सरायकेला थाना पुलिस की गश्ती दल रात्रि गश्त पर थी. इसी दौरान रविवार अहले सुबह पांच बजे गुट्टूसाईं विद्यालय के पास दो पिकअप वैन में कुछ लोगों को सवार देखा. पुलिस गश्ती दल जब पिकअप पर सवार लोगों से पूछताछ शुरू की तो सभी लोग अलग-अलग जवाब देने लगे.

मौके से छह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारः अलग-अलग जवाब देने पर पुलिस का शक गहरा गया. जिसके बाद पुलिस गश्ती टीम ने दोनों पिकअप वैन (JHO6L 4380,JH05DE 0879) की जांच की. जांच के दौरान दोनों पिकअप वाहनों में स्क्रैप के केबल लदे पाए गए. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

चोरों ने बंद पड़े अभिजीत प्लांट से लोहे के केबल की चोरी की थीः आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सभी छह शातिर चोरों ने खरसावां स्थित अभिजीत प्लांट से लोहे के केबल चुराए हैं. पुलिस के गिरफ्त में आए इन शातिर चोरों में मुख्य रूप से गुलाम वारिस, नौशाद अंसारी, मोहम्मद जलाल, अब्दुल रियाज, मोहम्मद एजाज, काजी खैरुल शामिल है.

लंबे अरसे से हो रही है बंद अभिजीत प्लांट में चोरीः खरसावां स्थित बंद अभिजीत प्लांट चोरों के लिए चारागाह साबित होता आया है. लंबे समय से यहां बंद प्लांट से स्क्रैप आदि की चोरी होती रही है. कई एक मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. बावजूद इसके अक्सर यहां चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. गौरतलब है कि बंद पड़े प्लांट से अब तक लाखों की संपत्ति चोरी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.