ETV Bharat / state

सरायकेलाः शहर में कचरा डंपिंग-प्रोसेसिंग प्लांट यूनिट की सुविधा, सैकड़ों टन कचरे का हो सकेगा निस्तारण - seraikela news

सरायकेला में शहरी कचड़े का निष्पादन प्रोसेसिंग प्लांट यूनिट के जरिए किये जाने की पहल की जा रही है. इससे आदित्यपुर नगर निगम समेत जमशेदपुर के पांच निकाय से सैकड़ों टन कचरे का निस्तारण करने में सुविधा मिलेगी. डीपीआर के तहत प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाने को लेकर अधिकारियों की ओर से स्थल निरीक्षण किया जा चुका है

Setting up of processing plant unit at Seraikela
आदित्यपुर नगर निगम
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 1:01 PM IST

सरायकेला: जिला के स्थानीय नगर निकायों से निकलने वाले सैकड़ों टन शहरी कचड़े के निष्पादन प्रोसेसिंग प्लांट यूनिट के माध्यम से किए जाने की कवायद शुरू की जा रही है. इस प्रक्रिया के तहत सरायकेला जिले के स्थानीय नगर निकाय समेत जमशेदपुर के 5 शहरी निकायों से रोजाना निकलने वाले सैकड़ों टन कचरे का निस्तारण किया जाएगा. हालांकि, यह योजना 10 वर्ष पहले की है और पूर्वी सिंहभूम के खैराबनी में प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट यूनिट के स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के चलते फिलहाल अधर में है लेकिन अब जल्द ही प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण कार्य धरातल पर उतरेगा.

देखें पूरी खबर

सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम समेत जमशेदपुर के पांच निकाय जुगसलाई, मानगो, कपाली, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के निकाय क्षेत्र से प्रतिदिन निकलने वाले इन कचड़ों का निस्तारण खैराबनी प्रोसेसिंग प्लांट के जरिए होगा. आदित्यपुर नगर निगम प्रस्तावित प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण की नोडल एजेंसी है. इधर, राज्य शहरी विकास प्राधिकरण से प्राप्त योजना डीपीआर के तहत प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाने को लेकर अधिकारियों की ओर से स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है और शीघ्र प्लांट स्थापित किए जाने को लेकर शहरी विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित योजना पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हमला निंदनीय, जनता वोट देकर देगी जवाब: दीपक प्रकाश

अब तक नहीं है कचरा निस्तारण की ठोस व्यवस्था

पांच बड़े-बड़े इन शहरी निकायों से प्रतिदिन निकलने वाले सैकड़ों टन कचरे के निस्तारण को लेकर फिलहाल कोई योजना क्रियांवित नहीं है. नतीजतन इन निकायों की ओर से कठिनाइयों का सामना करते हुए प्रतिदिन शहर से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को किसी प्रकार निस्तारित किया जा रहा है. हालांकि, इससे सबसे ज्यादा नुकसान पर्यावरण को है. जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में कई एक स्थान पर प्रस्तावित डंपिंग यार्ड निर्माण योजना को एनजीटी के एनवायरमेंटल क्लीयरेंस नहीं प्राप्त होने से भी प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित नहीं किया जा सका है.

सरायकेला: जिला के स्थानीय नगर निकायों से निकलने वाले सैकड़ों टन शहरी कचड़े के निष्पादन प्रोसेसिंग प्लांट यूनिट के माध्यम से किए जाने की कवायद शुरू की जा रही है. इस प्रक्रिया के तहत सरायकेला जिले के स्थानीय नगर निकाय समेत जमशेदपुर के 5 शहरी निकायों से रोजाना निकलने वाले सैकड़ों टन कचरे का निस्तारण किया जाएगा. हालांकि, यह योजना 10 वर्ष पहले की है और पूर्वी सिंहभूम के खैराबनी में प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट यूनिट के स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के चलते फिलहाल अधर में है लेकिन अब जल्द ही प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण कार्य धरातल पर उतरेगा.

देखें पूरी खबर

सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम समेत जमशेदपुर के पांच निकाय जुगसलाई, मानगो, कपाली, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के निकाय क्षेत्र से प्रतिदिन निकलने वाले इन कचड़ों का निस्तारण खैराबनी प्रोसेसिंग प्लांट के जरिए होगा. आदित्यपुर नगर निगम प्रस्तावित प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण की नोडल एजेंसी है. इधर, राज्य शहरी विकास प्राधिकरण से प्राप्त योजना डीपीआर के तहत प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाने को लेकर अधिकारियों की ओर से स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है और शीघ्र प्लांट स्थापित किए जाने को लेकर शहरी विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित योजना पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हमला निंदनीय, जनता वोट देकर देगी जवाब: दीपक प्रकाश

अब तक नहीं है कचरा निस्तारण की ठोस व्यवस्था

पांच बड़े-बड़े इन शहरी निकायों से प्रतिदिन निकलने वाले सैकड़ों टन कचरे के निस्तारण को लेकर फिलहाल कोई योजना क्रियांवित नहीं है. नतीजतन इन निकायों की ओर से कठिनाइयों का सामना करते हुए प्रतिदिन शहर से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को किसी प्रकार निस्तारित किया जा रहा है. हालांकि, इससे सबसे ज्यादा नुकसान पर्यावरण को है. जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में कई एक स्थान पर प्रस्तावित डंपिंग यार्ड निर्माण योजना को एनजीटी के एनवायरमेंटल क्लीयरेंस नहीं प्राप्त होने से भी प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित नहीं किया जा सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.