ETV Bharat / state

सरायकेला एसपी ने की सादगी से ईद मनाने की अपील, कहा- सोशल डिस्टेंस के साथ घरों में पढ़ें नमाज

सरायकेला में एसपी ने मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसपी ने लोगों से घर में ईद मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नमाज अदा करें.

SP appealed to offer Eid prayers at home
SP appealed to offer Eid prayers at home
author img

By

Published : May 24, 2020, 9:42 AM IST

सरायकेला: जिले में कोविड-19 संक्रमण के साथ लॉकडाउन में ईद पर्व मनाने को लेकर जिला पुलिस ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील की. प्रशासन ने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करें.

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में ईद के दौरान सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें. साथ ही जिला प्रशासन और देश को संक्रमण के खिलाफ जंग में सहायता प्रदान करें. ये बातें जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने ईद पर्व के मद्देनजर मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही. बता दें कि सभी लोगों ने शुक्रवार को अलविदा जुम्मे की नमाज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घरों में अदा की, वहीं एसपी ने लोगों के प्रति आभार जताया.

ये भी पढ़ें- रांची नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक, 8 एजेंडे पर हुई चर्चा

ईद पर्व को लेकर इस वैश्विक महामारी के दौर में संक्रमण के खतरे को कम करने के उद्देश्य से जिला पुलिस मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील कर रहा है. इस मौके पर जिले के एसपी ने कहा कि ईद के मौके पर न मस्जिद, ईदगाह, दरगाह या सड़क पर नमाज पढ़ें. वहीं, संक्रमण रोकने के लिए लोग केवल और केवल अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज अदा करें. इधर, बैठक में शामिल मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जिला पुलिस को आश्वस्त किया कि वे सादगी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने घरों में ही ईद पर्व मनाएंगे.

सरायकेला: जिले में कोविड-19 संक्रमण के साथ लॉकडाउन में ईद पर्व मनाने को लेकर जिला पुलिस ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील की. प्रशासन ने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करें.

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में ईद के दौरान सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें. साथ ही जिला प्रशासन और देश को संक्रमण के खिलाफ जंग में सहायता प्रदान करें. ये बातें जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने ईद पर्व के मद्देनजर मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही. बता दें कि सभी लोगों ने शुक्रवार को अलविदा जुम्मे की नमाज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घरों में अदा की, वहीं एसपी ने लोगों के प्रति आभार जताया.

ये भी पढ़ें- रांची नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक, 8 एजेंडे पर हुई चर्चा

ईद पर्व को लेकर इस वैश्विक महामारी के दौर में संक्रमण के खतरे को कम करने के उद्देश्य से जिला पुलिस मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील कर रहा है. इस मौके पर जिले के एसपी ने कहा कि ईद के मौके पर न मस्जिद, ईदगाह, दरगाह या सड़क पर नमाज पढ़ें. वहीं, संक्रमण रोकने के लिए लोग केवल और केवल अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज अदा करें. इधर, बैठक में शामिल मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जिला पुलिस को आश्वस्त किया कि वे सादगी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने घरों में ही ईद पर्व मनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.