सरायकेला: कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में सरायकेला-खरसावां जिले ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसे लेकर प्रभारी जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए इसे आगे भी निरंतर जारी रखने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिसकर्मियों ने लगवाई वैक्सीन, दूसरों से भी टीका लगवाने की अपील
3 फरवरी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुके डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है. कोरोना वारियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर आगे बढ़कर वैक्सीन लें, ताकि दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में भी जिला, राज्य में अव्वल रहे. जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे पदाधिकारी और कर्मियों को भी चिन्हित करें, जिन्होंने पहले चरण में टीका नहीं लिया है, उन्हें 1 सप्ताह के अंदर टीका लगाने का काम सुनिश्चित करें.