सरायकेला: जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने अफीम तस्कर को गिरफ्तार (Seraikela police arrested opium smuggler) किया है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत मुदुगोड़ा के मानडीह टोला निवासी 20 वर्षीय डेनियल नाग लंबे समय से नक्सली और उग्रवादियों को अफीम बेचा करता था. वह अवैध अफीम से नक्सलियों को फंडिंग भी कर (Funding To Naxalites From Illegal Opium) रहा था.
इसे भी पढ़ें: सरायकेला में कालाबाजारी का 23 सौ क्विवंटल अनाज जब्त, जन वितरण प्रणाली के तहत हुआ था आवंटित
इसी सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ के साथ दरभंगा ओपी पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए 24 मार्च की देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी डेनियल नाग पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर नक्सलियों को अफीम उपलब्ध कराने जा रहा था. तभी चेक नाका पर पुलिस को देख भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा.
बंगाल में नक्सलियों को बेचने जा रहा था अफीम: पुलिस की गिरफ्त में आया अफीम तस्कर डेनियल नाग पूर्व में भी अफीम की तस्करी से जुड़ा रहा है. बीती देर रात वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर बंगाल में नक्सलियों को अफीम पहुंचाने (Smuggling Opium To Naxalites) जा रहा था. उसी वक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. माैके पर आरोपी के पास से ढाई किलो अफीम और पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई में सीआरपीएफ 157 बटालियन के एफ कंपनी के अलावा दरभंगा ओपी के सशस्त्र बल भी मौजूद रहे.