सरायकेला: जिले के आदित्यपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए राह चलते आम लोगों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले गिरोह के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने इनके पास से कई महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं जो विगत कई दिनों में राह चलते लोगों से छीने गए थे.
ये लोग हैं शामिल
पुलिस के अनुसार इस गिरोह में शामिल सभी शातिर चोर सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के अलावा जमशेदपुर के रहने वाले हैं, जिनमें मुख्य रूप से गिरोह का सरगना सुमित यादव जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत खुटाडीह का रहने वाला है. इसके अलावा इस गिरोह में शेख रहमत, दिलशाद आलम, अमरनाथ पांडे और राजा भांज शामिल हैं जो की मोटरसाइकिल पर रास्ते से गुजर रहे लोगों के मोबाइल फोन झपट कर भाग जाया करते थे.
ये भी पढ़ें: प्रदीप यादव ने निशिकांत दुबे पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, सांसद ने कहा- जेवीएम बांट रही वोटरों को पैसा
कई गिरोह हैं ऐसे, सभी पर होगी कार्रवाई
इस गिरोह के सभी चोरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं गिरोह के बारे में का खुलासा करते हुए सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि गिरोह के सभी चोर बड़े ही प्रोफेशनल अंदाज में मोबाइल छीनतई की घटना को अंजाम दे रहे थे. इधर लगातार छीनतई की बढ़ रही घटनाओं को लेकर पुलिस काफी गंभीर थी जिसके बाद एक टीम का गठन कर सरायकेला समेत जमशेदपुर और आदित्यपुर इलाके में छापेमारी अभियान चलाकर गिरोह का उद्भेदन किया गया. वहीं उनका कहना है कि ऐसे कई और गिरोह हैं, उन्हें भी पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.