ETV Bharat / state

यास चक्रवात अलर्ट: सरायकेला पुलिस प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, मुश्किल वक्त में कर सकते हैं फोन - सरायकेला पुलिस प्रशासन

यास चक्रवात को लेकर सरायकेला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इसके साथ ही जरूरतमंदों के बीच पानी, दूध और बिस्किट का वितरण कर सभी से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का अनुरोध किया गया है.

seraikela police administration issued helpline number for yaas cyclone
तटीय इलाकों में पहुंचाई गई राहत सामग्री
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:40 PM IST

सरायकेला: यास चक्रवात के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले के उपायुक्त के निर्देश के बाद सभी संभावित प्रभावित निकायों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और हर चुनौतियों से निपटने का निर्देश जारी किया गया है. इधर जिले के एसपी एम अर्शी और एसडीपीओ राकेश रंजन ने मंगलवार को गम्हरिया, अदित्यपुर और आरआईटी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों के बीच पानी, दूध और बिस्किट का वितरण कर सभी से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का अनुरोध किया.

एसपी मोहम्मद अर्शी

इसे भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान 'यास' का रेलवे पर असर, रांची रेल मंडल से चलने वाली 13 ट्रेनें रद्द



डायल 100 पर भी आपदा की स्थिति में सहायता
एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात का असर सरायकेला-खरसावां जिले में भी पड़ने की आशंका है. इससे आम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ जिला पुलिस की भी है. सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. राहत और बचाव कार्य के लिए मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जिला पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. साथ ही लोग डायल 100 पर भी आपदा की स्थिति में सहायता मांग सकते हैं.

सरायकेला मुख्यालय से सटे तटीय इलाके मांझना घाट, नया पुल और जगन्नाथ घाट के तटीय इलाकों में बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी के साथ नगर पंचायत के विशेष पदाधिकारी ने दौरा कर तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की.

सरायकेला नगर पंचायत की ओर से टाउन हॉल में राहत शिविर बनाए गए हैं. जहां एक हजार लोगों के खाने-पीने का प्रबंध किया गया है. बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ राकेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने आम लोगों से किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए सजग रहने की अपील की.

सरायकेला: यास चक्रवात के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले के उपायुक्त के निर्देश के बाद सभी संभावित प्रभावित निकायों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और हर चुनौतियों से निपटने का निर्देश जारी किया गया है. इधर जिले के एसपी एम अर्शी और एसडीपीओ राकेश रंजन ने मंगलवार को गम्हरिया, अदित्यपुर और आरआईटी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों के बीच पानी, दूध और बिस्किट का वितरण कर सभी से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का अनुरोध किया.

एसपी मोहम्मद अर्शी

इसे भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान 'यास' का रेलवे पर असर, रांची रेल मंडल से चलने वाली 13 ट्रेनें रद्द



डायल 100 पर भी आपदा की स्थिति में सहायता
एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात का असर सरायकेला-खरसावां जिले में भी पड़ने की आशंका है. इससे आम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ जिला पुलिस की भी है. सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. राहत और बचाव कार्य के लिए मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जिला पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. साथ ही लोग डायल 100 पर भी आपदा की स्थिति में सहायता मांग सकते हैं.

सरायकेला मुख्यालय से सटे तटीय इलाके मांझना घाट, नया पुल और जगन्नाथ घाट के तटीय इलाकों में बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी के साथ नगर पंचायत के विशेष पदाधिकारी ने दौरा कर तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की.

सरायकेला नगर पंचायत की ओर से टाउन हॉल में राहत शिविर बनाए गए हैं. जहां एक हजार लोगों के खाने-पीने का प्रबंध किया गया है. बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ राकेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने आम लोगों से किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए सजग रहने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.