सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम ने साल के आखिरी महीने में 50 लाख राजस्व संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया है. नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने निगम क्षेत्र में राजस्व उगाही करने वाले संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया हैं कि राजस्व संग्रह बढ़ाने के साथ लक्ष्य को प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें- खदानों में जमा पानी से होगा पटवन, सिंचाई परियोजनाओं पर फोकस, चेक डैम का बनेगा डाटा
कमर्शियल प्रॉपर्टी होल्डिंग टैक्स
नगर निगम क्षेत्र में जल कर, होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस समेत अन्य सेवा शुल्क संग्रह करने वाली संबंधित एजेंसी स्पैरो सॉफ्टेक, पीएमयू कंसलटेंसी सर्विसेज को अपर नगर आयुक्त की ओर से निर्देश जारी किया गया है. निगम क्षेत्र में मुख्य रूप से कमर्शियल प्रॉपर्टी होल्डिंग टैक्स शत प्रतिशत प्राप्त करना लक्ष्य निर्धारित है. इसके अलावा 3,680 खाली भूमि पर किए गए होल्डिंग के भौतिक सत्यापन स्थल निरीक्षण जांच किए जाने का भी निर्णय लिया गया हैं.
निगम क्षेत्र में राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप, होटल, लॉज आदि के शत प्रतिशत होल्डिंग टैक्स अदायगी के उद्देश्य से स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं आवासीय क्षेत्र में वार्ड वाइज राजस्व संग्रह कैंप आयोजित करने का निर्देश भी एजेंसियों को प्राप्त हुआ है.