सरायकेला: खरसावां विधायक दशरथ गगराई ने वर्ष 2016 में आयोजित जे टेट परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किए जाने के साथ राज्य के विभिन्न स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पद पर नियुक्ति की मांग राज्य के शिक्षा मंत्री से की है. खरसावां विधायक ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा है. विधायक ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा है कि राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में 22 हजार से भी अधिक पद रिक्त हैं, जिस पर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जानी चाहिए. विधायक ने जे टेट के सफल अभ्यर्थियों को अवसर उपलब्ध कराते हुए इन रिक्त पदों पर बहाल किए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: गुमला: महिला थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचीं
बता दें कि राज्य में लगभग पचास हजार जेटेट सफल अभ्यर्थी नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है. इसके साथ ही विधायक ने एक अन्य मांग पत्र में शिक्षा परियोजना में कार्यरत बीआरपी- सीआरपी की मांगों पर भी विचार किए जाने की बात कही है. विधायक ने बीआरपी सीआरपी महासंघ सरायकेला - खरसावां जिला इकाई द्वारा सौंपे गए मांग पत्र को शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया है. इसके माध्यम से सुरक्षा, ग्रुप बीमा, ईपीएफ कटौती, कार्य अवधि के दौरान मृत्यु होने पर समुचित मुआवजे की मांग प्रमुख रूप से शामिल है. कुछ दिन पूर्व ही जेटेट सफल अभ्यर्थी और बीआरपी सीआरपी महासंघ द्वारा सेवा समायोजन मांग को लेकर विधायक दशरथ गागराई से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा गया था.