ETV Bharat / state

इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन टू में सरायकेला के मनोज का चयन, शहर में खुशी की लहर - Manoj selected in India's Talent Fight Season Two

एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन टू रियलिटी शो में सरायकेला प्रखंड के हातिया गांव निवासी मनोज महतो का चयन हुआ है. रियलिटी शो के लिए मनोज महतो का चयन होने पर हातिया गांव समेत पूरे सरायकेला क्षेत्र में खुशी की लहर है.

Manoj selected in reality show
रियलिटी शो में मनोज का चयन
author img

By

Published : May 20, 2021, 11:52 PM IST

सरायकेला: हातिया गांव निवासी मनोज महतो का इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन टू नामक रियलिटी शो में सेलेक्शन के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है. एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में मनोज का चयन ऑनलाइन ऑडिशन के आधार पर किया गया है.

ये भी पढ़ें- ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का खतरा, जानिए कितना हो सकता है घातक?


कैसे हुआ मनोज का सेलेक्शन?
इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन टू नामक नेशनल लेवल रियलिटी शो के लिए मनोज महतो ने 30 जुलाई 2020 को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन ऑडिशन दिया था. जिसके बाद मनोज को मेगा आडिशन के लिए उत्तराखंड जाना पड़ा, जहां उसका चयन टीवी राउंड के लिए किया गया. इस रियलिटी शो में देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों कलाकार भाग लेने आए थे, जिसमें मनोज महतो का चयन अंतिम रूप से हुआ है.

पहले भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं मनोज

ऐसा नहीं है इस उभरते हुए सिंगिंग स्टार का चयन पहली बार किसी प्रतियोगिता में हुआ हो. इससे पहले वे शाइनिंग स्टार ऑफ झारखंड में भी अपना जलवा दिखाते हुए सेमीफाइनल तक का सफर पूरा कर चुके हैं. इसके अलावा मनोज ने कई दूसरे मंचों से भी गायन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मानने के लिए लोगों को मजबूर कर दिया था.

मनोज को टीवी पर देखने के लिए लोग उत्सुक

शो के लिए सिलेक्ट किए गए मनोज के मुताबिक कोविड- 19 के कारण टीवी राउंड का दिन और तारीख निर्धारित नहीं किया गया है. ऐसे में मनोज के गांव के लोग जल्द से जल्द उसे टीवी प्रोग्राम में देखने के लिए उत्सुक हैं.

सरायकेला: हातिया गांव निवासी मनोज महतो का इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन टू नामक रियलिटी शो में सेलेक्शन के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है. एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में मनोज का चयन ऑनलाइन ऑडिशन के आधार पर किया गया है.

ये भी पढ़ें- ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का खतरा, जानिए कितना हो सकता है घातक?


कैसे हुआ मनोज का सेलेक्शन?
इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन टू नामक नेशनल लेवल रियलिटी शो के लिए मनोज महतो ने 30 जुलाई 2020 को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन ऑडिशन दिया था. जिसके बाद मनोज को मेगा आडिशन के लिए उत्तराखंड जाना पड़ा, जहां उसका चयन टीवी राउंड के लिए किया गया. इस रियलिटी शो में देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों कलाकार भाग लेने आए थे, जिसमें मनोज महतो का चयन अंतिम रूप से हुआ है.

पहले भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं मनोज

ऐसा नहीं है इस उभरते हुए सिंगिंग स्टार का चयन पहली बार किसी प्रतियोगिता में हुआ हो. इससे पहले वे शाइनिंग स्टार ऑफ झारखंड में भी अपना जलवा दिखाते हुए सेमीफाइनल तक का सफर पूरा कर चुके हैं. इसके अलावा मनोज ने कई दूसरे मंचों से भी गायन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मानने के लिए लोगों को मजबूर कर दिया था.

मनोज को टीवी पर देखने के लिए लोग उत्सुक

शो के लिए सिलेक्ट किए गए मनोज के मुताबिक कोविड- 19 के कारण टीवी राउंड का दिन और तारीख निर्धारित नहीं किया गया है. ऐसे में मनोज के गांव के लोग जल्द से जल्द उसे टीवी प्रोग्राम में देखने के लिए उत्सुक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.