सरायकेला: कांग्रेस नेता से रंगदारी मांगने वाले अपराधी मनीष गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी टोला पंचवटी नगर में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के सचिव देबू चटर्जी के घर में घुसकर अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगी गई और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. थाना में शिकायत और खबरें मीडिया में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और अपराधी मनीष गोप को 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Seraikela News: अपराधियों ने कांग्रेस नेता के घर घुसकर मांगी रंगदारी, जान से मारने की भी दी धमकी
थाना में दर्ज की थी शिकायत: इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता देबू चटर्जी द्वारा आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गई थी. इस मामले को लेकर प्रमुखता से खबरें भी मीडिया में सामने आई थीं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के अंदर आरोपी मनीष गोप को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा गठित की गई टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा है. बता दें कि अपराधी मनीष गोप पूर्व में भी कई आपराधिक कांड में शामिल रहा है, जिसमें चोरी, छिनतई, मारपीट जैसे अपराध शामिल हैं.
कांग्रेस नेता और परिवार ने ली राहत की सांस:अपराधी मनीष गोप के गिरफ्तार होने पर कांग्रेस नेता देबू चटर्जी और इनके परिवार ने राहत की सांस ली है. एक दिन पूर्व अपराधी द्वारा धमकी दिए जाने के बाद देबू चटर्जी और उनका पूरा परिवार डरा सहमा था. हालांकि कांग्रेस नेता द्वारा बॉडीगार्ड उपलब्ध कराए जाने की मांग जिला पुलिस से की गई है. बता दें कि जेल से छूटे अपराधी मनीष गोप द्वारा विगत कई दिनों से माझी टोला क्षेत्र में लोगों से रंगदारी की डिमांड की जा रही थी.