ETV Bharat / state

पूजा पंडालों में 18 साल से कम आयु के बच्चों के आने पर रोक, डीसी ने पूजा कमेटी को दी गाइडलाइंस के पालन की हिदायत - जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल

सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी अरवा राजकमल और एसपी आनंद प्रकाश ने शनिवार को पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूजा कमेटी को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी.

seraikela dc inspection in durga puja pandal
पूजा पंडालों का निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 12:20 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 12:30 PM IST

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी अरवा राजकमल और एसपी आनंद प्रकाश ने शनिवार को पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने पूजा कमेटियों को सरकार की कोरोना गाइडलाइन का ख्याल रखने की हिदायत दी. सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चों को पंडाल के अंदर आने पर रोक है. इसके साथ ही पंडालों में मास्क लगाकर आना होगा, सभी के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी. इसके अलाव पंडाल में भीड़ न लगे इसका पूरा ध्यान पंडाल के वालेंटियर को रखना होगा.


ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़, बंगाल सरकार ने भीड़ वाले स्थानों से बचने की अपील की

डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि लोग घर से कम निकलें. साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पंडाल में न लाएं, ताकि अगर पंडाल में भीड़ हो तो वे संक्रमण से बचे रहें. इधर, सभी पूजा पंडालों में कोविड प्रोटोकाल के तहत ही दुर्गा पूजा की जा रही है. गीत-संगीत और भोग वितरण के कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक है. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि कोई भी पूजा पंडाल के सामने भीड़ ने लगाए. शांतिपूर्वक पूजा संपन्न करें.

देखें पूरी खबर
क्षेत्र के सबसे बड़े पंडाल जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का भी निरीक्षणसभी अधिकारियों ने क्षेत्र के सबसे बड़े दुर्गा पूजा पंडाल जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल का भी निरीक्षण किया. इस पंडाल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इसमें डीसी ने कोविड प्रोटोकाल के तहत पूजा की स्थिति की जानकारी ली. क्लब और आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से उपायुक्त ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था भी सही रखवाएं, ताकि यहां पर भीड़-भाड़ न हो और लोग एक-दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने में कामयाब हो सकें.

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी अरवा राजकमल और एसपी आनंद प्रकाश ने शनिवार को पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने पूजा कमेटियों को सरकार की कोरोना गाइडलाइन का ख्याल रखने की हिदायत दी. सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चों को पंडाल के अंदर आने पर रोक है. इसके साथ ही पंडालों में मास्क लगाकर आना होगा, सभी के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी. इसके अलाव पंडाल में भीड़ न लगे इसका पूरा ध्यान पंडाल के वालेंटियर को रखना होगा.


ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़, बंगाल सरकार ने भीड़ वाले स्थानों से बचने की अपील की

डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि लोग घर से कम निकलें. साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पंडाल में न लाएं, ताकि अगर पंडाल में भीड़ हो तो वे संक्रमण से बचे रहें. इधर, सभी पूजा पंडालों में कोविड प्रोटोकाल के तहत ही दुर्गा पूजा की जा रही है. गीत-संगीत और भोग वितरण के कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक है. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि कोई भी पूजा पंडाल के सामने भीड़ ने लगाए. शांतिपूर्वक पूजा संपन्न करें.

देखें पूरी खबर
क्षेत्र के सबसे बड़े पंडाल जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का भी निरीक्षणसभी अधिकारियों ने क्षेत्र के सबसे बड़े दुर्गा पूजा पंडाल जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल का भी निरीक्षण किया. इस पंडाल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इसमें डीसी ने कोविड प्रोटोकाल के तहत पूजा की स्थिति की जानकारी ली. क्लब और आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से उपायुक्त ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था भी सही रखवाएं, ताकि यहां पर भीड़-भाड़ न हो और लोग एक-दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने में कामयाब हो सकें.
Last Updated : Oct 10, 2021, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.