सरायकेलाः जिला के सिनी थाना क्षेत्र (Sini police station) में शुक्रवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसे में जिला उपायुक्त के अंगरक्षक सुब्रतो महतो (30 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. अंगरक्षक की मौत से डीसी अरवा राजकमल भावुक (DC emotional over bodyguard death) हो गए.
इसे भी पढ़ें- Road Accident in Bokaro: बेरमो थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड की मौत
अपने बॉडीगार्ड की मौत की जानकारी मिलते ही उपायुक्त अरवा राजकमल (Seraikela DC Arwa Rajkamal) सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचे. जहां अपने बॉडीगार्ड का शव देख उपायुक्त की आंखें छलछला (DC Arwa Rajkamal gets emotional) उठीं. इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. बॉडीगार्ड की दर्दनाक मौत पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने संवेदना प्रकट करते हुए इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया. उन्होंने कहा सुब्रतो महतो बेहद ही निष्ठावान सिपाही की तरह था. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि उनके परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम ड्यूटी समाप्त कर उपायुक्त अरवा राजकमल के बॉडीगार्ड सुब्रतो महतो अपनी मोटरसाइकिल से दुगनी वापस लौट रहा था. इसी क्रम में सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर सिनी के पास स्थित कोल डीपी की ओर से विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी सवार से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें सुब्रतो महतो की मौके पर ही मौत (bodyguard died in Road Accident) हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार सामने से आ रही हाइवा की चपेट में आ गया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्कूटी सवार की पहचान 25 वर्षीय कृष्णा कैवर्त के रूप में हुई है. कृष्णा कैवर्त पश्चिमी सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत सियालजोड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है, उसकी स्थिति भी नाजुक बनी हुई है.
यहां बता दें कि जिला में पिछले 12 में ये ऐसी दूसरी घटना है, जिसमें किसी प्रशासनिक अधिकारी के सरकारी अंगरक्षक की मौत हुई है. इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. बीते 4 सितंबर को कोल डीपी के पास ही सड़क दुर्घटना में सरायकेला एसडीपीओ के बॉडीगार्ड प्रकाश हेंब्रम की मौत हो गई थी. शुक्रवार को हुई अंगरक्षक की मौत से जिला के प्रशासनिक महकमे में मायूसी छा गई है. फिलहाल सरायकेला थाना शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.