सरायकेला: औद्योगिक क्षेत्र स्थित जमशेदपुर डेयरी में एक्सपायर व पुराना सामान का उपयोग किए जाने की शिकायत के बाद अनुमंडलाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने अचानक उक्त कम्पनी पहुंचकर इसकी जांच की. एसडीओ के साथ खाद्य जांच टीम के सदस्य भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने पूरे कम्पनी परिसर समेत स्टोर व अन्य विभागों में जाकर निरीक्षण किया.
उन्होंने कम्पनी के स्टोर में रखे दूध में मिश्रित किए जाने वाले सामग्रियों की जांच कर उसका नमूना लिया. इसके अलावा कई अन्य सामग्रियों का भी नमूना लिया गया.
यह भी पढ़ेंः बोकारो: कारो परियोजना का हॉल रोड धंसा, लोगों में दहशत
एसडीओ ने बताया कि उन्हें दूध में मिश्रण करने वाले सामानों में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई थी. उसी शिकायत के आलोक में जांच कर नमूना लिया गया. सभी नमूना को रांची प्रयोगशाला भेजकर जांच कराई जाएगी. इसके बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी.
त्योहारों के दौरान होगी विशेष निगरानी
एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा और दीपावली के मद्देनजर बाजारों में बिकने वाली मिठाई समेत खाद्य पदार्थों की भी विशेष रूप से जांच की जाएगी. इसे लेकर खाद्य जांच दल औचक स्थानों पर निरीक्षण अभियान चलाकर खाद्य पदार्थ और सैंपल की जांच करेगी .