सरायकेला: चौका थाना पुलिस ने तीन जुलाई को रात को चौका के खूंटी घाटी के पास हथियार के बल पर तुलग्राम निवासी लालचंद महतो से लूटपाट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी रांची के सुखदेव नगर में नयाटोली जातराटांड़ निवासी अनमोल कुमार को रांची से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस इस मामले में शामिल एक आरोपी सुजीत कुमार को पूर्व में ही जेल भिजवा चुकी है.
ये भी पढ़ें-नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण स्तर से वैज्ञानिक चिंतित, जलीय जीव-जंतु के अस्तित्व पर खतरा
एसडीपीओ धीरेन्द्र नारायण बंका ने चौका थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी अनमोल कुमार के खिलाफ 26 जून 2019 में पंडरा ओपी एवं 21 जून 2019 चौका थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इसके पहले भी अनमोल कुमार जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी अनमोल कुमार एवं सुजीत कुमार ने हथियार के बल पर 3 जुलाई 2019 को तुलग्राम निवासी लालचंद महतो से स्कूटी लूट ली थी तथा जाते वक्त चौलीबासा के पास पथराखून के बिजली मिस्त्री जगरनाथ महतो के पास से पांच हजार रुपये तथा मोबाइल लूट कर तमाड़ की ओर भाग गए थे. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने दोनों आरोपियों की मामले में संलिप्तता पाई और टेक्निकल सेल की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.