सरायकेला: झारखंड में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जहां अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है तो वहीं पार्टी नेताओं ने अपने-अपने स्तर की तैयारी शुरू कर दी है. अपनी राजनीति करते हुए कई नेता एक दल से दूसरे का रूख कर रहे हैं. इसी कड़ी में जेएमएम के बहरागोड़ा से विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. कुणाल षाड़ंगी के इस कदम पर तंज कसते हुए सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन ने उन्हें अविश्वासी कहा है.
मौकापरस्त हैं कुणाल षाड़ंगी
सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित हरियाली कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे विधायक चंपई सोरेन ने कुणाल षाड़ंगी के भाजपा में शामिल होने के मुद्दे को काफी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक कुणाल षाड़ंगी जेएमएम में रहते हुए विधायक बने और चुनावी मौसम देखते हुए उन्होंने पाला बदल लिया, इससे साफ जाहिर होता है कि वे मौकापरस्त हैं.
ये भी पढ़ें: विपक्षी दल के विधायकों को भाया बीजेपी का 'राष्ट्रवाद', 5 विधायक और 3 नौकरशाह ने किया BJP ज्वाइन
मौकापरस्त लोग नहीं कर सकते समाज और राष्ट्र का हित
चंपई सोरेन ने कहा कि जो जेएमएम का नहीं हो सका वह बीजेपी का क्या होगा. इसके साथ ही चंपई सोरेन ने दावा किया कि आगे आने वाले समय में जिस प्रकार से दल-बदल कर कुणाल षाड़ंगी ने बीजेपी का दामन थामा है ठीक उसी तरह आगे वे बीजेपी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. वहीं सारंगी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मौकापरस्त लोग समाज और राष्ट्र का हित कभी नहीं कर सकते.