सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम की ओर से आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के समापन समारोह में नगर निगम प्रशासक ने जिस तरह से सफाई कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया, उससे सफाई कर्मी भाव-विभोर हो गये. आदित्यपुर के अटल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में निगम के सफाई कर्मी अतिथि के रूप में शामिल हुए. प्रशासक के साथ-साथ सभी अधिकारी सफाई कर्मियों के पैरों को सलाम करते दिखे. व्यवस्थापक गिरिजा शंकर प्रसाद ने सफाई कर्मियों को बैठाया और खुद उनके पैर धोये. इसके बाद उन्हें तिलक लगाकर, फूलों की माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर नगर प्रशासक ने कहा कि यह सफाई कर्मियों के समर्पण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की भावना है. ऐसा उन सफाई कर्मियों के पैर धोकर किया गया है, जिन्होंने आदित्यपुर शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना योगदान दिया है. सभी सम्मानित सफाई कर्मचारी इसके पात्र हैं. नगर प्रशासक ने कहा कि कोरोना काल में जब हमें संक्रमण का डर था, ये सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किये बिना सफाई कार्य में लगे रहे. इसलिए उन्हें सम्मान देना हमारी जिम्मेदारी है. प्रशासक ने कहा कि आज गांधी जयंती है और बापू की प्रेरणा से ही हम स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा.
पखवाड़े के समापन समारोह में सफाई कर्मियों के अलावा नगर निगम के सभी कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में 600 से अधिक सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. अंत में नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ प्रशासक और निगम कर्मियों ने सहभोज किया गया. पखवाड़े को सफल बनाने में योगदान देने वाले निगम क्षेत्र के विभिन्न समाज और संगठनों को भी सम्मानित किया गया.
अधिकारी-मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित: कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया. उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर निगम के कार्यक्रम में निगम के विभिन्न विभागों में अपनी जिम्मेदारी निभाने वालों को भी सम्मानित किया गया. अंत में सभी ने स्वच्छता की शपथ ली.