सरायकेला: चांडिल रेलवे स्टेशन स्थित ओएचएडी विभाग में बीती रात भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. करीब 20 की संख्या में आए नकाबपोश हथियारंबद अपराधियों ने जमकर बवाल मचाया.
एक घंटे तक बदमाशों ने उत्पात मचाया
बता दें कि सभी बदमाशों के हाथ में देसी कट्टा और चाकू थे. बदमाशों ने कर्मचारियों को पीटा और बंधक बनाकर ले गए. लाखों के तांबा के वायर और रेलवे के सामान अपने साथ ले गए अपराधी. करीब एक घंटे तक बदमाशों ने उत्पात मचाया.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में गजराज का खौफ, डर से रतजगा कर रहे ग्रामीण
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
कर्मचारियों से हथियार के बल पर पैसे और एटीएम लूट लिए. एटीएम का पिन भी मांग लिया. घटनास्थल से महज 50 मीटर दूर है आरपीएफ और जीआरपी ऑफिस. बदमाशों के नक्सली होने का भी संदेह है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.