सरायकेला: जिले के चांडिल थाना इलाके के जरियाडीह में सोमवार देर रात तकरीबन 2:30 बजे एक कार हादसे का शिकार हो गई. कार में चार लोग सवार थे और वे शादी समारोह से लौट रहे थे. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कहा जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: Road accident in Unnao: झोपड़ी में सो रहे 2 बच्चों को डंपर ने रौंदा, जिला अस्पताल में मौत
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान चांडिल थाना क्षेत्र के पाटा निवासी शिबूराम मार्डी, बबलू सोरेन और सागुन टुडू के रूप में की गई है. जबकि विलोम हांसदा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. रात तकरीबन 2:30 बजे हुए इस हादसे के बाद घायलों को चांडिल पुलिस ने एंबुलेंस के सहारे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भेजा. जहां इलाज के दौरान में तीनों युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद चांडिल पुलिस ने मृतक शिबूराम के भाई लखीराम के बयान पर अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारे जाने संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है.
शादी समारोह में शरीक होकर लौट रहे थे युवक: इस संबंध में मृतक के भाई लखीराम ने पुलिस को बताया कि सभी अपने दोस्त सोमाय सोरेन की शादी में शरीक होने के बाद वापस घर लौट रहे थे. इस बीच रात तकरीबन 2:30 चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कंदरबेरा के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिबूराम और सागुन टुडू को डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना में घायल विलोम हांसदा को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया.