सरायकेला: जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. जहां अपराधियों ने जमीन कारोबारी रंजीत बेज को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में रंजीत बेज को जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दी.
घटना शुक्रवार देर रात की है. बताया जाता है कि मृतक रियल एस्टेट कारोबारी कांग्रेसी नेता शान बाबू हत्याकांड के आरोपी संतोष थापा का करीबी था. घटना के संबंध में मृतक के साथी ने बताया कि शाम में सभी गम्हरिया से ऑफिस बंद कर घर के लिए निकले थे, तभी मृतक के भाई ने घटना की सूचना दी. मृतक जय मां तारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट का काम करता था, सभी काम निपटा कर तीन लोग मोटरसाइकिल से ऑफिस बंद कर वापस आदित्यपुर की ओर लौट रहे थे तभी सापड़ा रोड में पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने अंधेरे का लाभ उठाकर जमीन कारोबारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.
ये भी देखें- लोहरदगा में अर्द्धसैनिक बलों को सौंपी गई सुरक्षा व्यवस्था की कमान, आलाधिकारी खुद ले रहे जायजा
इधर आनन- फानन में घायल जमीन कारोबारी को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही रंजीत बेज ने दम तोड़ दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बता दें कि कांग्रेसी नेता शान बाबू मुखी की भी हत्या जमीन के कारोबार को लेकर ही हुई थी. इसका मतलब साफ है कि क्षेत्र में भू- माफिया एक बार फिर से सक्रिय हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है.