ETV Bharat / state

सरकार बदली, लेकिन नहीं बदला राशन डीलरों का मनमाना रवैया, लाभुक हलकान - खाद्य सुरक्षा आपूर्ति

राज्य में भले ही सरकार बदल गई, सत्ता बदल गई, लेकिन राशन डीलरों का मनमाना रवैया अब तक नहीं बदला है. खाद्य सुरक्षा आपूर्ति के तहत लाभुकों को तय नियमों के तहत राशन उपलब्ध कराए जाने में राशन डीलर आज भी मनमानी कर रहे हैं. जिसका खामियाजा सिर्फ लाभ को ही भुगतना पड़ रहा है. ताजा मामला सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र का है.

Government public distribution system, food safety supplies, arbitrary of ration dealers, सरकारी जन वितरण प्रणाली, खाद्य सुरक्षा आपूर्ति, राशन डीलरों का मनमानी रवैया
राशन दुकान
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 9:34 AM IST

सरायकेला: जिला अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 में स्थित एक सरकारी जन वितरण प्रणाली दुकानदार लाभुकों को राशन देने के नाम पर पिछले दो माह से चक्कर कटवा रहे हैं. राशन डीलर योगेंद्र प्रसाद अपने दुकान के राशन कार्ड धारकों को समय से राशन नहीं दे रहे. तय मानकों से भी कम यूनिट में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.

देखें पूरी खबर

आक्रोशित हुए लाभुक
लगातार दो माह से कम और अनियमित राशन की आपूर्ति कि समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राशन डीलर की दुकान पर जमकर बवाल काटा. वहीं राशन कार्ड धारकों का भी डीलर के मनमाने रवैए के विरोध आक्रोश फूट पड़ा और सभी दुकान के पास विरोध जताने लगे.

ये भी पढ़ें- टेरर फंडिंग मामले में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नियां गिरफ्तार, NIA ने की कार्रवाई

डीलर देते हैं धमकी
लाभुकों ने बताया कि डीलर हर महीने राशन नहीं देते. लाभुकों का कहना है कि अगर राशन दिया भी जाता है तो वजन में कम दिया जाता है. जबकि पैसे पूरे लिए जाते हैं. इतना ही नहीं उपभोक्ताओं ने कहा कि शिकायत करने पर राशन डीलर योगेंद्र प्रसाद उल्टे कार्ड धारकों के राशन कार्ड को निरस्त कराने की धमकी देते हैं.

की गई शिकायत
इधर, समस्या को लेकर कार्ड धारकों ने 20 सूत्री सदस्य को भी मामले से अवगत कराया. जिसके बाद प्रखंड बीस सूत्री सदस्य दुर्गादास अपने सहयोगियों के साथ राशन दुकान पहुंच मामले की शिकायत प्रखंड से लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी तक की.

ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 31 जनवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर


'डीलर गरीबों के अनाज को खुले बाजार में बेच देते हैं'
स्थानीय लोगों ने बताया कि राशन डीलर गरीबों के लिए सरकार की ओर से आवंटित अनाज को महंगे और बाजार मूल्य पर अन्य दुकानों को बेच देते हैं. लाभुकों का कहना है कि गरीबों के निवाले पर डीलर लगातार सेंधमारी करते आ रहे हैं.

सरायकेला: जिला अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 में स्थित एक सरकारी जन वितरण प्रणाली दुकानदार लाभुकों को राशन देने के नाम पर पिछले दो माह से चक्कर कटवा रहे हैं. राशन डीलर योगेंद्र प्रसाद अपने दुकान के राशन कार्ड धारकों को समय से राशन नहीं दे रहे. तय मानकों से भी कम यूनिट में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.

देखें पूरी खबर

आक्रोशित हुए लाभुक
लगातार दो माह से कम और अनियमित राशन की आपूर्ति कि समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राशन डीलर की दुकान पर जमकर बवाल काटा. वहीं राशन कार्ड धारकों का भी डीलर के मनमाने रवैए के विरोध आक्रोश फूट पड़ा और सभी दुकान के पास विरोध जताने लगे.

ये भी पढ़ें- टेरर फंडिंग मामले में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नियां गिरफ्तार, NIA ने की कार्रवाई

डीलर देते हैं धमकी
लाभुकों ने बताया कि डीलर हर महीने राशन नहीं देते. लाभुकों का कहना है कि अगर राशन दिया भी जाता है तो वजन में कम दिया जाता है. जबकि पैसे पूरे लिए जाते हैं. इतना ही नहीं उपभोक्ताओं ने कहा कि शिकायत करने पर राशन डीलर योगेंद्र प्रसाद उल्टे कार्ड धारकों के राशन कार्ड को निरस्त कराने की धमकी देते हैं.

की गई शिकायत
इधर, समस्या को लेकर कार्ड धारकों ने 20 सूत्री सदस्य को भी मामले से अवगत कराया. जिसके बाद प्रखंड बीस सूत्री सदस्य दुर्गादास अपने सहयोगियों के साथ राशन दुकान पहुंच मामले की शिकायत प्रखंड से लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी तक की.

ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 31 जनवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर


'डीलर गरीबों के अनाज को खुले बाजार में बेच देते हैं'
स्थानीय लोगों ने बताया कि राशन डीलर गरीबों के लिए सरकार की ओर से आवंटित अनाज को महंगे और बाजार मूल्य पर अन्य दुकानों को बेच देते हैं. लाभुकों का कहना है कि गरीबों के निवाले पर डीलर लगातार सेंधमारी करते आ रहे हैं.

Intro:राजू में भले ही सरकार बदल गई है ,सत्ता बदल गई ,लेकिन राशन डीलरों के मनमाना रवैया अब तक नहीं बदला है। खाद्य सुरक्षा आपूर्ति के तहत लाभुकों को तय नियमों के तहत राशन उपलब्ध कराए जाने में राशन डीलर आज भी मनमानी कर रहे हैं। जिसका खामियाजा सिर्फ लाभ को ही भुगतना पड़ रहा है ,ताजा मामला सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र का है जहां एक बार फिर राशन डीलर की मनमानी से लाभुकों में आक्रोश देखने को मिला।


Body:सरायकेला जिला अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 में स्थित एक सरकारी जन वितरण प्रणाली दुकान दार लाभुकों को राशन देने के नाम पर विगत 2 माह से चक्कर कटवा रहे हैं, राशन डीलर योगेंद्र प्रसाद द्वारा अपने दुकान के राशन कार्ड धारकों को समय से राशन नहीं दिए जाने और तय मानकों से भी कम यूनिट में राशन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ,जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।इधर लगातार दो माह से कम और अनियमित राशन की आपूर्ति कि समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राशन डीलर की दुकान पर जमकर बवाल काटा, वही राशन कार्ड धारकों का भी डीलर के मनमाने रवैए के विरोध आक्रोश फूट पड़ा और सभी दुकान के समक्ष अपना विरोध जताने लगे।

लाभुकों ने बताया है कि डीलर द्वारा हर महीना राशन नहीं दिया जाता और अगर दिया जाता है तो वजन में कम दिया जाता है। जबकि पैसे पूरे लिए जाते हैं, इतना ही नहीं उपभोक्ताओं ने कहा कि शिकायत करने पर राशन डीलर योगेंद्र प्रसाद उल्टे कार्ड धारकों के राशन कार्ड को निरस्त कराने की धमकी देता है। इधर इस समस्या को लेकर कार्ड धारकों ने 20 सूत्री सदस्य को भी मामले से अवगत कराया ,जिसके बाद प्रखंड बीस सूत्री सदस्य दुर्गादास अपने सहयोगियों के साथ राशन दुकान पहुंच मामले की शिकायत प्रखंड से लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी तक की।


Conclusion:डीलर गरीबों के अनाज को खुले बाजार में बेच दिया करते हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि राशन डीलर द्वारा गरीबों के लिए सरकार द्वारा आवंटित अनाज को महंगे और बाजार मूल्य पर अन्य दुकानों को बेच दिया जाता है जिससे गरीबों के निवाले पर डीलर लगातार सेंधमारी करते आ रहे हैं।


पीडीएस दुकानदार मनमानी कोई बात नहीं है लेकिन इन पर लगाम लगाने में खाद्य आपूर्ति विभाग पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है, इधर एक बार फिर राशन डीलर के मनमानी के विरुद्ध लाभुकों ने मोर्चा तो खोल दिया है लेकिन डीलरों की मनमानी यही रुक पाएगी या यह सिलसिला आगे जारी रहेगा यह तो वक्त ही बताएगा।

बाइट - दुर्गा दास , प्रखंड बीस सूत्री सदस्य।

बाइट- स्थानीय कार्ड धारक, पुरुष

बाइट- स्थानीय कार्ड धारक, महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.