ETV Bharat / state

तस्कर को मवेशी बेच रहे थे पुलिसकर्मी, रजरप्पा थाना के दारोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों को भेजा गया जेल

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Oct 18, 2020, 10:33 AM IST

तस्कर को मवेशी बेचने के आरोप में रजरप्पा थाना के दारोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. सभी को निलंबित करते हुए जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Cattle smuggling in Ramgarh, Policeman arrested for selling cattle in Ramgarh, crime news in seraikela, तस्कर को मवेशी बेच रहे थे रामगढ़ के पुलिसकर्मी, रामगढ़ में मवेशी बेचने के कारण पुलिसकर्मी गिरफ्तार, सरायकेला में अपराध की खबरें
मवेशी की तस्करी

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टोल ब्रिज के पास पशु तस्करी के संदेह में हिरासत में लिए गए रामगढ़ जिला रजरप्पा थाना के दारोगा उदय प्रताप समेत पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ाबाबा मंदिर के पास गौशाला ले जा रहे मवेशियों को तस्करों के हाथों बेच रहे थे.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना

रजरप्पा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने बीते 15 अक्टूबर को मवेशियों से लदा ट्रक पकड़ा था. जिसमें आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी मवेशी को चाकुलिया के गौशाला भेजा जा रहा था. शुक्रवार को रामगढ़ से मवेशियों से लदा ट्रक लेकर जो पुलिसकर्मी चले थे, उन्होंने ही रास्ते में तस्करों से इसका सौदा कर लिया. इसके बाद घोड़ाबाबा मंदिर के पास ट्रक से मवेशियों को उतारकर तस्कर के ऑटो में लोड करने लगे. इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन आदित्यपुर पुलिस कार्रवाई के बजाए ट्रक को टोलब्रीज के रास्ते पार करा रही थी. जबकि घोड़ाबाबा मंदिर के पास से आदित्यपुर थाना के लिए पुलिस ट्रक को लेकर चली थी.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा को लेकर रांची नगर निगम चला रहा रात्रिकालीन विशेष सफाई अभियान, सेनेटाइजेशन का भी काम

तस्करी की बात सामने आयी

घोड़ाबाबा मंदिर के पास से ही लोगों का हुजूम ट्रक के पीछे था. जिसे टोलब्रीज की ओर ले जाते फिर रोक लिया गया और वहां लोग हंगामा करने लगे. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया. उग्र भीड़ इस दौरान पुलिस से भी उलझ गई. पुलिस पर गौ तस्करों को बचाने का आरोप लग रहा था. लेकिन बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ राकेश रंजन ने सभी को हिरासत लेकर आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां पूछताछ के क्रम में गौ तस्करी की बात सामने आयी.

क्या कहा सरायकेला पुलिस ने

सरायकेला पुलिस के मुताबिक, रामगढ़ एसपी ने रजरप्पा थाना के दारोगा उदय कुमार यादव, तीन चौकीदार और एक गृह रक्षावाहनी के जवान को निलंबित कर दिया है. इसमें होमगार्ड का जवान अर्जून महतो, चौकीदार मोहन कर्माली, वासूदेव मृधा समेत एक अन्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 9 दिन में 9 मंदिर के जीर्णोद्धार का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बनाया प्लान, अतिक्रमण से नहीं बनेगा धार्मिक स्थल

दारोगा ने ही रची थी मवेशी बेचने की साजिश
रजरप्पा थाना से दारोगा को चाकुलिया गौशाला गायों को पहुंचाने की जिम्मेवारी मिली थी. लेकिन दारोगा ने चाईबासा के अपने एक सिपाही के संपर्क से मवेशियों को बेचने की साजिश रची. इसी बीच घोड़ाबाबा मंदिर के पास मवेशियों को दूसरी गाड़ी में लोड किया जा रहा था.

9 लोगों पर एफआईआर
सरायकेला पुलिस ने पांच पुलिसकर्मियों समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआआईआर दर्ज किया है. अन्य फरार लोगों की तालाश की जा रही है.

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टोल ब्रिज के पास पशु तस्करी के संदेह में हिरासत में लिए गए रामगढ़ जिला रजरप्पा थाना के दारोगा उदय प्रताप समेत पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ाबाबा मंदिर के पास गौशाला ले जा रहे मवेशियों को तस्करों के हाथों बेच रहे थे.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना

रजरप्पा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने बीते 15 अक्टूबर को मवेशियों से लदा ट्रक पकड़ा था. जिसमें आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी मवेशी को चाकुलिया के गौशाला भेजा जा रहा था. शुक्रवार को रामगढ़ से मवेशियों से लदा ट्रक लेकर जो पुलिसकर्मी चले थे, उन्होंने ही रास्ते में तस्करों से इसका सौदा कर लिया. इसके बाद घोड़ाबाबा मंदिर के पास ट्रक से मवेशियों को उतारकर तस्कर के ऑटो में लोड करने लगे. इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन आदित्यपुर पुलिस कार्रवाई के बजाए ट्रक को टोलब्रीज के रास्ते पार करा रही थी. जबकि घोड़ाबाबा मंदिर के पास से आदित्यपुर थाना के लिए पुलिस ट्रक को लेकर चली थी.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा को लेकर रांची नगर निगम चला रहा रात्रिकालीन विशेष सफाई अभियान, सेनेटाइजेशन का भी काम

तस्करी की बात सामने आयी

घोड़ाबाबा मंदिर के पास से ही लोगों का हुजूम ट्रक के पीछे था. जिसे टोलब्रीज की ओर ले जाते फिर रोक लिया गया और वहां लोग हंगामा करने लगे. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया. उग्र भीड़ इस दौरान पुलिस से भी उलझ गई. पुलिस पर गौ तस्करों को बचाने का आरोप लग रहा था. लेकिन बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ राकेश रंजन ने सभी को हिरासत लेकर आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां पूछताछ के क्रम में गौ तस्करी की बात सामने आयी.

क्या कहा सरायकेला पुलिस ने

सरायकेला पुलिस के मुताबिक, रामगढ़ एसपी ने रजरप्पा थाना के दारोगा उदय कुमार यादव, तीन चौकीदार और एक गृह रक्षावाहनी के जवान को निलंबित कर दिया है. इसमें होमगार्ड का जवान अर्जून महतो, चौकीदार मोहन कर्माली, वासूदेव मृधा समेत एक अन्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 9 दिन में 9 मंदिर के जीर्णोद्धार का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बनाया प्लान, अतिक्रमण से नहीं बनेगा धार्मिक स्थल

दारोगा ने ही रची थी मवेशी बेचने की साजिश
रजरप्पा थाना से दारोगा को चाकुलिया गौशाला गायों को पहुंचाने की जिम्मेवारी मिली थी. लेकिन दारोगा ने चाईबासा के अपने एक सिपाही के संपर्क से मवेशियों को बेचने की साजिश रची. इसी बीच घोड़ाबाबा मंदिर के पास मवेशियों को दूसरी गाड़ी में लोड किया जा रहा था.

9 लोगों पर एफआईआर
सरायकेला पुलिस ने पांच पुलिसकर्मियों समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआआईआर दर्ज किया है. अन्य फरार लोगों की तालाश की जा रही है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.