ETV Bharat / state

सरायकेला में महिला से दिनदहाड़े पर्स की छिनतई, चिल्लाती महिला की मदद के लिए कोई नहीं आया सामने - सरायकेला क्राइम न्यूज

सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने महिला के हाथों से पर्स झपट लिया और फरार हो गया, जिसके बाद महिला चिल्लाती रही, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. घटना की शिकायत महिला ने थाने में की है, जिसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.

Purse snatched from woman in Seraikela
महिला से छिनतई
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 5:24 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को एस टाइप चौक मुख्य सड़क किनारे पैदल घर जा रही महिला से अपराधी ने दिनदहाड़े पर्स छीन लिया और फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोग देखते ही रह गए.

महिला से छिनतई


इसे भी पढे़ं: सरायकेला में एक हथियार तस्कर गिरफ्तार, केन बम बरामद

जानकारी के अनुसार कल्याणी देवी अपने बच्चे के स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग अटेंड कर वापस घर जा रही थी. इस बीच दुकान से कुछ सामान खरीद कर महिला जैसे ही पैदल आगे बढ़ी पीछे से दौड़कर आ रहे एक अपराधी ने महिला के हाथों से पर्स झपट लिया और फरार हो गया. महिला सड़क पर चीखती चिल्लाती रही, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. पीड़ित महिला ने छिनतई किए जाने की घटना की शिकायत स्थानीय थाने में की है. महिला के अनुसार पर्स में नगद समेत मोबाइल फोन था.

लगातार हो रही छिनतई की घटना
घटना के बाद पुलिस सड़क किनारे लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला रही है. एक दिन पहले सरायकेला से सटे जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में भी महिला से पर्स छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है.

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को एस टाइप चौक मुख्य सड़क किनारे पैदल घर जा रही महिला से अपराधी ने दिनदहाड़े पर्स छीन लिया और फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोग देखते ही रह गए.

महिला से छिनतई


इसे भी पढे़ं: सरायकेला में एक हथियार तस्कर गिरफ्तार, केन बम बरामद

जानकारी के अनुसार कल्याणी देवी अपने बच्चे के स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग अटेंड कर वापस घर जा रही थी. इस बीच दुकान से कुछ सामान खरीद कर महिला जैसे ही पैदल आगे बढ़ी पीछे से दौड़कर आ रहे एक अपराधी ने महिला के हाथों से पर्स झपट लिया और फरार हो गया. महिला सड़क पर चीखती चिल्लाती रही, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. पीड़ित महिला ने छिनतई किए जाने की घटना की शिकायत स्थानीय थाने में की है. महिला के अनुसार पर्स में नगद समेत मोबाइल फोन था.

लगातार हो रही छिनतई की घटना
घटना के बाद पुलिस सड़क किनारे लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला रही है. एक दिन पहले सरायकेला से सटे जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में भी महिला से पर्स छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.