सरायकेला: जिले में आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से रविवार को राजनगर के चंवराडीह और राजनगर सप्ताहिक हाट मैदान में जनसभा आयोजित की गई. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद सालखन मुर्मू और विशिष्ट अतिथि सुमित्रा मुर्मू मौजूद रहे. सालखन मुर्मू ने कहा कि आज पूरे देश में आदिवासी अपनी पहचान की मांग कर रहे हैं. देश के आदिवासियों को जनगणना में सरना धर्म कोड मिले. इसकी प्राप्ति के लिए आदिवासी सेंगेल अभियान देश भर के विभिन्न प्रदेशों में जनजागरण अभियान चलाने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- दीपक प्रकाश पर मुकदमे का कुणाल षाड़ंगी ने किया विरोध, कहा- सरकारी व्यवस्था का हो रहा दुरुपयोग
छह दिसंबर को रेल चक्का जाम
सालखन मुर्मू ने कहा कि सरकार विशेष विधानसभा सत्र बुलाकर अविलंब इससे संबंधित बिल पारित कर केंद्र सरकार को भेजे. यदि सरकार 30 नवंबर तक सरना धर्म कोड को मान्यता नहीं देती है, तो छह दिसंबर को रेल चक्का जाम करेंगे. एएसए की ओर से आंदोलन को धार देने के लिए पांच प्रदेशों में 11 जनजागरण रथ निकाला जाएगा. सालखन मुर्मू ने लोगों से आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.