सरायकेला: तकरीबन 1 वर्ष पहले आदित्यपुर थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी रंजीत बेज की हत्या मामले में पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे आरोपी पवित्र बेंज को आदित्यपुर पुलिस ने पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला से गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड में आरोपी 1 साल से फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें-जनता पर दोहरी मार, जेब पर कोरोना के साथ अब महंगाई का भी भार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 जनवरी 2020 को जमीन के विवाद में जमीन कारोबारी रंजीत बेज की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मृतक के चचेरे भाई प्रदीप बेंज ने गम्हरिया निवासी पवित्र बेंज उर्फ रासू और अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस की ओर से पूर्व में हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन मुख्य आरोपी पवित्र बेंज 1 साल से छिपकर रह रहा था. इधर पुलिस को घाटशिला के लालडीह रेलवे फाटक के पास होने की सूचना मिली. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि हत्यारोपी पवित्र बेंज ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि उसने ही जमीन कारोबारी रंजीत बेज की गोली मारकर हत्या की थी.