सरायकेला: जिले के शहरी क्षेत्रों में गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. हर साल इन क्षेत्रों में भीषण गर्मी के दौरान जल संकट विकराल रूप ले लेता है, जिससे यहां रहने वाली एक बड़ी आबादी को पेयजल आपूर्ति करने में नगर निगम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इसे ध्यान में रखते हुए निगम ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है.
पानी के किल्लत वाले क्षेत्रों की मॉनिटरिंग
सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की कुल आबादी लगभग दो लाख है. अप्रैल से जून तक 3 महीने यहां का जलस्तर काफी नीचे चला जाता है और शहरी क्षेत्र के एक बड़ी आबादी को पीने का पानी ठीक से नहीं मिल पाता है. इसको लेकर नगर निगम की ओर से गर्मी में लोगों को भरपूर मात्रा में जल आपूर्ति किए जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. इसके तहत नगर निगम ने एक विशेष दल का गठन किया है जो पानी के किल्लत वाले क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर वहां टैंकर से जलापूर्ति करने का काम सुनिश्चित करेगी.
ये भी पढ़ें-भूखल की मौत पर गरजे बादल, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी
टैंकर से जलापूर्ति सेवा शुरू
इसके तहत संबंधित वार्ड में रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है, जहां समय के अनुसार लोगों को टैंकर से जल की आपूर्ति की जाएगी. 50 हजार किलो लीटर प्रतिदिन टैंकर से जलापूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी महीने से नगर निगम शहरी क्षेत्र में टैंकर से जलापूर्ति सेवा शुरू करने जा रहा है. यूं तो यह सेवा सालों भर चलती रहती है, लेकिन गर्मी के खासकर 3 महीनों के लिए विशेष रूप से योजना का निर्माण किया गया है. आंकड़ों के अनुसार नगर निगम इन 3 महीनों में प्रतिदिन टैंकर से 50 हजार किलोलीटर जल आपूर्ति करेगा, ताकि एक बड़ी आबादी को पेयजल प्राप्त हो सके.
पाइपलाइन और डीप बोरिंग योजना
नगर निगम क्षेत्र के लगभग सभी शहरी इलाकों में पहले से ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जलापूर्ति योजना संचालित है. अब इस योजना का देखरेख नगर निगम करेगा. इसके अलावा निगम के सभी 35 वार्ड में दो-दो डीप बोरिंग पहले से संचालित हैं, जहां से लोगों को पानी प्राप्त होता है. नगर निगम खराब पड़े डीप बोरिंग को अब दुरुस्त करने का काम कर रही है, साथ ही बृहद जलापूर्ति योजना का भी काम चल रहा है.
500 करोड़ की योजना
हालांकि अभी इस योजना को पूरा होने में काफी वक्त लगेगा. कुल 500 करोड़ के इस योजना में 134 किलो मीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिसके तहत हर घर में 24 घंटे पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति किया जाएगा. मामले में नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि पाइप लाइन के अलावा डीप बोरिंग और टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित किया जाएगा, साथ ही गर्मी को देखते हुए कई नए टैंकर भी नगर निगम खरीदने जा रहा है, जिन से बेहतर तरीके से जलापूर्ति किया जायेगा.