सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के पीछे संजय नगर निवासी मृत प्रमोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह मामले में परिजनों से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई (Police Investigation Started In Murder Case) है. वहीं प्रमोद सिंह को जिस हथियार से गोली मारने की बात सामने आ रही है उसकी भी पुलिस पड़ताल कर रही है.
12 वर्ष पूर्व प्रमोद का एक पुत्र लापता हो गया थाः प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद सिंह का एक पुत्र भी तकरीबन 12 वर्ष पहले आदित्यपुर के दिन्डली बाजार से रहस्यमई तरीके से लापता हो गया था. जिसका आज तक कुछ पता नहीं चल पाया है. मृत प्रमोद सिंह औद्योगिक क्षेत्र में बतौर इलेक्ट्रिशियन काम करते थे और तकनीकी रूप से दक्ष होने के चलते उनकी काफी पूछ थी.
पुश्तैनी जमीन पर पार्टनरशिप में काम करना चाहते थे प्रमोदः इस बीच दो वर्ष पूर्व वे गोरखपुर में किसी फैक्ट्री में काम करने चले गए थे. जिसके बाद लौटने पर अपनी पुश्तैनी जमीन पर बिल्डर के साथ पार्टनरशिप में काम करना चाहते थे. संभवतः इसी विवाद के चलते उनकी हत्या हुई या उन्होंने खुद को गोली मार ली थी. मृत प्रमोद सिंह के पिता सत्येंद्र प्रताप सिंह आरआईटी थाना में दारोगा थे. उन्होंने गम्हरिया में अपनी जमीन खरीदी थी.
मिश्रा नामक बिल्डर के साथ हुआ था विवाद, कॉल डिटेल से खुलेगा राजः मृत प्रमोद सिंह की बेटी और पत्नी ने पुलिस को बताया है कि गम्हरिया क्षेत्र के किसी मिश्रा नामक बिल्डर के साथ जमीन पार्टनरशिप को लेकर उनकी बातचीत चल रही थी. संभवतः इसी विवाद के चलते उनकी हत्या कर दी (Fear of Murder in Land Partnership) गई. बताया जाता है कि मृतक पूर्व में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का भी कार्य करता था.