सरायकेलाः जिला पुलिस ने दुर्गा पूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की है. जिले के सभी पूजा पंडालों में चोरी, लूट, डकैती, दुष्कर्म, हत्या जैसे अन्य कांडों में संलिप्त अपराधियों की तस्वीर और पोस्टर लगवाए गए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को ऐसे अपराधियों के प्रति जागरूक करना है, जिससे कि अक्सर ऐसे अवसरों में होने वाली घटनाओं को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: ओड़िया समुदाय का खास होता है दुर्गा पूजा, प्रसाद के लिए एक महीने पहले लेना पड़ता है टोकन
इस मामले में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने जानकारी दी कि विभिन्न आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने यह पहल की है. पूजा पंडालों में अपराधियों के पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि पूजा पंडाल या आसपास के क्षेत्र में ये लोग दिखे तो लोग उनकी पहचान कर पुलिस को सूचना दे सके.