ETV Bharat / state

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में की गई बैठक, गरीब कल्याण और रोजगार जैसे अहम मुद्दे पर हुई चर्चा - सरायकेला समाहरणालय सभागार में की गई बैठक

सरायकेला जिले के समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में पीएम किसान के लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करने एवं गरीब कल्याण रोजगार अभियान से संबंधित बातचीत की गई.

Poor welfare employment campaign meeting held in collectorate auditorium  in seraikela
समाहरणालय सभागार में की गई बैठक, गरीब कल्याण और रोजगार जैसे अहम मुद्दे पर हुई चर्चा
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:33 PM IST

सरायकेला: जिले के समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में पीएम किसान के लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करने एवं गरीब कल्याण रोजगार अभियान से संबंधित बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा कई निर्देश दिए गए है.

▪ जिला अंतर्गत पीएम किसान योजना के वंचित लाभुकों को जिला कृषि पदाधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक आपस में समन्वय स्थापित कर पीएम किसान योजना के 12,884 लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें.

▪ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रत्येक दिन संध्या में कितने प्रवासी मजदूरों को काम दिया गया है, संबंधित प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराएं.

▪ मनरेगा अंतर्गत राज्य सरकारों द्वारा वित्तीय वर्ष एक करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके आलोक में निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं की स्वयं समीक्षा करें.

▪ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अधिक से अधिक मजदूरों को नियोजित करने एवं प्रति गांव 5 योजनाओं को संचालन के लिए माइक्रो प्लानिंग किया जाना आवशयक है.

▪ सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण योजनाओं की क्रियान्वयन किया जा रहा है, वृक्षारोपण के लिए दिनांक 5 जुलाई 2020 के पहले घेरान का कार्य एवं पिट रेडी पोजीशन में रखने का निर्देश दिया गया.

▪ 15वें वित्त आयोग अंतर्गत आने वाले राशि को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया, जिससे राशि प्राप्त होने के उपरांत अविलंब कार्य प्रारंभ की जा सकें.

▪ मनरेगा अभिसरण के तहत महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग एवं मनरेगा के अभिसरण के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण कराया जाना है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को अपने स्तर से उक्त प्रतिवेदन कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है.

पढ़ें:झारखंड में गुरुवार को मिले 42 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल मरीजों की संख्या पहुंची 2261

बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारी एजेंसी को निर्देश दिया गया कि योजनाओं का प्रतिवेदन और योजनाओं का नाम प्रचलित राशि, व्यय की राशि, कितना कार्य किया गया है इसके बारे में दो दिन में विस्तृत प्रतिवेदन कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रवासी मजदूरों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत सभी कार्यकारी एजेंसी द्वारा कराए जा रहे कार्यों में प्रवासी मजदूरों को कार्य दिया जाना है .अध्यक्ष द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रवासी मजदूर की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रखंड स्तर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में या एजेंसियों द्वारा कराए जा रहे योजनाओं में स्थानीय प्रवासी मजदूरों को ही कार्य दिए जाने की बात कही गई है.

सरायकेला: जिले के समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में पीएम किसान के लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करने एवं गरीब कल्याण रोजगार अभियान से संबंधित बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा कई निर्देश दिए गए है.

▪ जिला अंतर्गत पीएम किसान योजना के वंचित लाभुकों को जिला कृषि पदाधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक आपस में समन्वय स्थापित कर पीएम किसान योजना के 12,884 लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें.

▪ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रत्येक दिन संध्या में कितने प्रवासी मजदूरों को काम दिया गया है, संबंधित प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराएं.

▪ मनरेगा अंतर्गत राज्य सरकारों द्वारा वित्तीय वर्ष एक करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके आलोक में निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं की स्वयं समीक्षा करें.

▪ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अधिक से अधिक मजदूरों को नियोजित करने एवं प्रति गांव 5 योजनाओं को संचालन के लिए माइक्रो प्लानिंग किया जाना आवशयक है.

▪ सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण योजनाओं की क्रियान्वयन किया जा रहा है, वृक्षारोपण के लिए दिनांक 5 जुलाई 2020 के पहले घेरान का कार्य एवं पिट रेडी पोजीशन में रखने का निर्देश दिया गया.

▪ 15वें वित्त आयोग अंतर्गत आने वाले राशि को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया, जिससे राशि प्राप्त होने के उपरांत अविलंब कार्य प्रारंभ की जा सकें.

▪ मनरेगा अभिसरण के तहत महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग एवं मनरेगा के अभिसरण के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण कराया जाना है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को अपने स्तर से उक्त प्रतिवेदन कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है.

पढ़ें:झारखंड में गुरुवार को मिले 42 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल मरीजों की संख्या पहुंची 2261

बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारी एजेंसी को निर्देश दिया गया कि योजनाओं का प्रतिवेदन और योजनाओं का नाम प्रचलित राशि, व्यय की राशि, कितना कार्य किया गया है इसके बारे में दो दिन में विस्तृत प्रतिवेदन कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रवासी मजदूरों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत सभी कार्यकारी एजेंसी द्वारा कराए जा रहे कार्यों में प्रवासी मजदूरों को कार्य दिया जाना है .अध्यक्ष द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रवासी मजदूर की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रखंड स्तर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में या एजेंसियों द्वारा कराए जा रहे योजनाओं में स्थानीय प्रवासी मजदूरों को ही कार्य दिए जाने की बात कही गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.