सरायकेला: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 7 दिसंबर को चुनाव होना है. चुनाव के दो दिन पहले ही गुरुवार को क्लस्टर से सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री और ईवीएम देकर जिले के उपायुक्त और एसपी ने रवाना किया.
सरायकेला और खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को सामग्री और ईवीएम के साथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान केंद्रों के कलस्टर पॉइंट तक तक पहुंचाया गया. जहां कल से सभी पोलिंग पार्टी अपने-अपने संबंधित मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे.
ये भी देखें- पॉलिटेक्निक कॉलेजों में बाजार की मांग के मुताबिक कोर्स डिजायन करें: मुख्य सचिव
नक्सल प्रभावित 22 मतदान केंद्रों के लिए चयनित कुल 62 मतदान कर्मियों को ईवीएम के साथ रवाना किया गया. इससे पूर्व जिले के उपायुक्त ए. डोडे, एसपी कार्तिक एस ने निर्वाचन संबंधित जानकारियां प्रदान की. जिसके बाद सभी व्यवस्थाओं के साथ पोलिंग एजेंटों को रवाना किया गया. वहीं, अन्य सभी सामान्य क्षेत्रों में कल पोलिंग एजेंट को क्लस्टर पॉइंट तक वाहनों के माध्यम से रवाना किया जाएगा.