सरायकेला: खरसावां जिला पुलिस अब सोशल पुलिसिंग के साथ आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जा रही है. ताकि वे आम जनता से बेहतर संबंध स्थापित करें.
आम जनों के साथ बेहतर व्यवहार
जिला पुलिस-पब्लिक के साथ सीधा संवाद स्थापित कर पुलिस-पब्लिक के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास कर रही है. अब जिले के पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से ट्रेंड किया जा रहा है, ताकि वे आम जनों के साथ बेहतर व्यवहार करें और आम जनता भी पुलिस से बेझिझक संपर्क स्थापित करें.
ये भी पढ़ें- पिकअप वैन की चपेट में आने से चार साल की मासूम बच्ची की मौत, मातम में पूरा गांव
पुलिसकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग
सोशल पुलिसिंग के साथ-साथ सोशल सर्विस, व्यवहार कुशल होने के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट किए जाने का भी जिला पुलिस ने अब बीड़ा उठाया है. जिसके तहत पुलिसकर्मियों को इन सभी बातों की जानकारियां क्लास आयोजित कर दी जा रही है.
कई कार्यक्रम चला रही पुलिस
इस संबंध में सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस आम जनों से बेहतर संबंध बनाने को लेकर कई कार्यक्रम चला रही है. इसके तहत पहले ही पुलिस कप्तान ने इन बातों से संबंधित कार्यक्रमों की शुरुआत की है.
ये भी पढ़े- संथाल परगना के छात्रों को मिलेगा 9.5 करोड़ का ये खास तोहफा, हाईटेक होंगी सुविधाएं
'हेलो पुलिस' से आम जनों की समस्या की जा रही दूर
जिला पुलिस की ओर से 'हेलो पुलिस' की शुरुआत पहले ही की जा चुकी है. जिसके तहत शिकायत लेकर थाना आने वाले फरियादियों को मौके पर ही रिसीविंग दी जाती है, ताकि उनके शिकायत या मामलों की जानकारी उन्हें समय-समय पर मिलता रहे. इतना ही नहीं पुलिसकर्मी आम जनों से भी संपर्क स्थापित कर उनके मामलों से उन्हें अवगत करा रहे हैं.