ETV Bharat / state

सरायकेला: अवैध शराब कारोबार की जानकारी मिलने पर नपेंगे थाना प्रभारी, 14 नवंबर तक चलेगा अभियान

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 8:04 PM IST

डीआईजी ने साफ किया कि इस अभियान के अलावा मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री, महिला सुरक्षा समेत सभी प्रकार की जिम्मेदारी भी संबंधित थाना क्षेत्र के अंतर्गत है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Police will run a campaign against illegal liquor in seraikela
अवैध शराब कारोबार की जानकारी मिलने पर नपेंगे थाना प्रभारी

सरायकेला: जिले के सभी क्षेत्र में होने वाली अवैध शराब की खरीद बिक्री निर्माण और भंडारण संबंधित कार्रवाई थाना प्रभारी 14 नवंबर से पहले करते हुए गतिविधियों पर अंकुश लगाएं. 14 नवंबर के बाद किसी भी प्रकार के अवैध शराब कारोबार की जानकारी जिस थाना क्षेत्र में मिलेगी, वहां के थाना प्रभारी पर सीधे कार्रवाई होगी. यह बातें कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने सरायकेला में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही.

डीआईजी ने साफ किया कि इस अभियान के अलावा मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री, महिला सुरक्षा समेत सभी प्रकार की जिम्मेदारी भी संबंधित थाना क्षेत्र के अंतर्गत है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे. इन्हें महिला सुरक्षा को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यदि महिला कि घर से गायब होने की सूचना मिलती है या युवतियों के साथ छेड़खानी की सूचना प्राप्त होती है, तो इन मामलों पर अविलंब कार्रवाई करनी होगी.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा: थोक विक्रेता आलू के बीज का वसूल रहे ज्यादा दाम, जिला कृषि पदाधिकारी ने मामले से झाड़ा पल्ला



वाहन जांच अभियान में लाएं तेजी

डीआईजी राजीव रंजन ने सरायकेला में वाहन जांच अभियान को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया है कि वाहन जांच अभियान सघन रूप से चलाएं. डीआईजी ने बताया कि कई ऐसे मामले संज्ञान में आ रहे हैं, जिसमें कंपनी के निर्मित वाहनों को मॉडिफाई किया जा रहा है. इसके अलावा प्रेशर हार्न का इस्तेमाल ट्रिपल बाइक राइडिंग, रैश ड्राइविंग के मामले सामने आ रहे हैं. जिन पर नियमित रूप से जांच अभियान चलाकर वैसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए.

सहायता व्हाट्सएप नंबर जारी

डीआईजी ने सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर 97830 02490 जारी किया है, जिसमें नागरिक कभी भी पुलिस को सूचना और शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

सरायकेला: जिले के सभी क्षेत्र में होने वाली अवैध शराब की खरीद बिक्री निर्माण और भंडारण संबंधित कार्रवाई थाना प्रभारी 14 नवंबर से पहले करते हुए गतिविधियों पर अंकुश लगाएं. 14 नवंबर के बाद किसी भी प्रकार के अवैध शराब कारोबार की जानकारी जिस थाना क्षेत्र में मिलेगी, वहां के थाना प्रभारी पर सीधे कार्रवाई होगी. यह बातें कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने सरायकेला में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही.

डीआईजी ने साफ किया कि इस अभियान के अलावा मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री, महिला सुरक्षा समेत सभी प्रकार की जिम्मेदारी भी संबंधित थाना क्षेत्र के अंतर्गत है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे. इन्हें महिला सुरक्षा को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यदि महिला कि घर से गायब होने की सूचना मिलती है या युवतियों के साथ छेड़खानी की सूचना प्राप्त होती है, तो इन मामलों पर अविलंब कार्रवाई करनी होगी.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा: थोक विक्रेता आलू के बीज का वसूल रहे ज्यादा दाम, जिला कृषि पदाधिकारी ने मामले से झाड़ा पल्ला



वाहन जांच अभियान में लाएं तेजी

डीआईजी राजीव रंजन ने सरायकेला में वाहन जांच अभियान को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया है कि वाहन जांच अभियान सघन रूप से चलाएं. डीआईजी ने बताया कि कई ऐसे मामले संज्ञान में आ रहे हैं, जिसमें कंपनी के निर्मित वाहनों को मॉडिफाई किया जा रहा है. इसके अलावा प्रेशर हार्न का इस्तेमाल ट्रिपल बाइक राइडिंग, रैश ड्राइविंग के मामले सामने आ रहे हैं. जिन पर नियमित रूप से जांच अभियान चलाकर वैसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए.

सहायता व्हाट्सएप नंबर जारी

डीआईजी ने सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर 97830 02490 जारी किया है, जिसमें नागरिक कभी भी पुलिस को सूचना और शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.